मुख्य बातें
West Bengal Election 2021 Breaking News, Bengal Budget 2021: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार की रात को कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने उनका स्वागत किया. श्री नड्डा शनिवार को नवद्वीप से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले, ममता बनर्जी की सरकार के अलग-अलग विभागों ने गुरुवार को कम से कम 300 योजनाओं को मंजूरी दी. उम्मीद की जा रही है कि 100 योजनाओं को मंजूरी दे दी जायेगी. इस तरह तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली ममता बनर्जी की सरकार चुनाव की घोषणा से ठीक पहले घोषित योजनाओं की कुल राशि 900 करोड़ के करीब होगी. शुक्अंरवार को विधानसभा में पेश अंतरिम बजट में भी ममता बनर्जी ने एक से बढ़कर एक घोषणाएं की हैं.
