16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ 1st ODI: भारत ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st ODI: गुजरात के वडोदरा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया 6 गेंदबाजों के साथ इस मुकाबले में उतर रही है. वहीं आदित्य अशोक न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर रहेंगे.

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के बीसीए (BCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर कीवी टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. वडोदरा के मैदान पर क्रिकेट फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने साफ किया कि वे इस मैच में कुछ नए प्रयोग करना चाहते हैं और टीम के लिए सबसे बेहतर संतुलन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं

ओस बनेगी बड़ा फेक्टर, 6 गेंदबाजों के साथ उतरा भारत

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने बताया कि वे पहले गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम के समय ओस (Dew) आने की पूरी संभावना है, जिसके कारण बाद में लाइट में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है. इसी रणनीति के तहत भारत ने चेज करना बेहतर समझा है. टीम इंडिया आज के मैच में काफी आक्रामक रणनीति के साथ उतरी है. भारत 6 प्रमुख गेंदबाजों के साथ खेल रहा है ताकि विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सके. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के कंधों पर है. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा संभालेंगे. हर्षित राणा की गति और उछाल इस पिच पर देखने लायक होगी. टीम का माहौल काफी सकारात्मक है और सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी

वडोदरा के दर्शकों की निगाहें भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी रहेंगी. ये दोनों ही खिलाड़ी जब भी मैदान पर होते हैं, तो बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद रहती है. हालांकि, इस मैच की सबसे बड़ी राहत वाली खबर कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी है. पिछले कुछ समय से भारतीय टीम मध्यक्रम में बल्लेबाजी के विकल्पों को लेकर काफी प्रयोग कर रही थी, लेकिन श्रेयस के आने से उन प्रयोगों पर अब विराम लगने की उम्मीद है. श्रेयस अय्यर स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं और बीच के ओवरों में पारी को संभालने की काबिलियत रखते हैं. उनकी मौजूदगी से कप्तान और टीम मैनेजमेंट को एक ठोस बल्लेबाजी क्रम मिला है, जो बड़े लक्ष्य का पीछा करने में मददगार साबित होगा.

न्यूजीलैंड की तैयारी और दो नए चेहरे

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो वे भी पहले गेंदबाजी ही चुनते, लेकिन वे पहले बैटिंग करके भी खुश हैं. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने यहां के मौसम के साथ तालमेल बिठा लिया है और अभ्यास सत्र में काफी पसीना बहाया है. कीवी टीम के लिए यह सीरीज भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया है. आज के मैच में क्रिस्टियन क्लार्क अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा आदित्य अशोक टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. न्यूजीलैंड की टीम में अनुभव और जोश का मिश्रण है और वे भारत को कड़ी चुनौती देने के इरादे से मैदान में उतरे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:- डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जाकारी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन, आदित्य अशोक.

ये भी पढ़ें-

सड़क पर घूमते दिखे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, वीडियो वायरल, फैंस ने की बांग्लादेश फजीहत

IND vs NZ: चोटिल हुए ऋषभ पंत, इस युवा बल्लेबाज की रातों-रात खुली किस्मत, टीम में हुआ शामिल

IND vs NZ 1st ODI: BCA के मैदान पर चलेगा किसका जादू? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel