IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के बीसीए (BCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर कीवी टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. वडोदरा के मैदान पर क्रिकेट फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने साफ किया कि वे इस मैच में कुछ नए प्रयोग करना चाहते हैं और टीम के लिए सबसे बेहतर संतुलन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं.
ओस बनेगी बड़ा फेक्टर, 6 गेंदबाजों के साथ उतरा भारत
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने बताया कि वे पहले गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शाम के समय ओस (Dew) आने की पूरी संभावना है, जिसके कारण बाद में लाइट में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है. इसी रणनीति के तहत भारत ने चेज करना बेहतर समझा है. टीम इंडिया आज के मैच में काफी आक्रामक रणनीति के साथ उतरी है. भारत 6 प्रमुख गेंदबाजों के साथ खेल रहा है ताकि विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सके. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के कंधों पर है. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा संभालेंगे. हर्षित राणा की गति और उछाल इस पिच पर देखने लायक होगी. टीम का माहौल काफी सकारात्मक है और सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी
वडोदरा के दर्शकों की निगाहें भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी रहेंगी. ये दोनों ही खिलाड़ी जब भी मैदान पर होते हैं, तो बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद रहती है. हालांकि, इस मैच की सबसे बड़ी राहत वाली खबर कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी है. पिछले कुछ समय से भारतीय टीम मध्यक्रम में बल्लेबाजी के विकल्पों को लेकर काफी प्रयोग कर रही थी, लेकिन श्रेयस के आने से उन प्रयोगों पर अब विराम लगने की उम्मीद है. श्रेयस अय्यर स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं और बीच के ओवरों में पारी को संभालने की काबिलियत रखते हैं. उनकी मौजूदगी से कप्तान और टीम मैनेजमेंट को एक ठोस बल्लेबाजी क्रम मिला है, जो बड़े लक्ष्य का पीछा करने में मददगार साबित होगा.
न्यूजीलैंड की तैयारी और दो नए चेहरे
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो वे भी पहले गेंदबाजी ही चुनते, लेकिन वे पहले बैटिंग करके भी खुश हैं. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने यहां के मौसम के साथ तालमेल बिठा लिया है और अभ्यास सत्र में काफी पसीना बहाया है. कीवी टीम के लिए यह सीरीज भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया है. आज के मैच में क्रिस्टियन क्लार्क अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं. इसके अलावा आदित्य अशोक टीम के मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. न्यूजीलैंड की टीम में अनुभव और जोश का मिश्रण है और वे भारत को कड़ी चुनौती देने के इरादे से मैदान में उतरे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI:- डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जाकारी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन, आदित्य अशोक.
ये भी पढ़ें-
सड़क पर घूमते दिखे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, वीडियो वायरल, फैंस ने की बांग्लादेश फजीहत
IND vs NZ: चोटिल हुए ऋषभ पंत, इस युवा बल्लेबाज की रातों-रात खुली किस्मत, टीम में हुआ शामिल
IND vs NZ 1st ODI: BCA के मैदान पर चलेगा किसका जादू? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

