New Zealand Players Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का रोमांच शुरू होने वाला है. रविवार, 11 जनवरी को दोनों टीमो के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने अपने एक वीडियो से सबका दिल जीत लिया है. जहां एक तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायत कर रहा है और रोना रो रहा है, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी वडोदरा की सडको पर बेहद सुकून से घूमते नजर आए. कीवी खिलाडियो के इस बेफिक्र अंदाज ने बांग्लादेश के उन दावो की हवा निकाल दी है, जिसमें वे भारत को असुरक्षित बता रहे थे.
वडोदरा की सडको पर कीवी खिलाडियो की सैर
मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वडोदरा के अलकापुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक करते दिख रहे है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खिलाड़ी बेहद साधारण कपडो में है और एक आम नागरिक की तरह सडको पर चल रहे है. उनके साथ सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद था. सुबह का समय होने के कारण दुकाने बंद थी और सडको पर गाडिया खडी थी. सबसे खास बात यह थी कि उनके आस-पास कोई भारी-भरकम सुरक्षा घेरा या पुलिस का पहरा नहीं था. खिलाड़ी आपस में हंसी-मजाक करते हुए बिना किसी डर के घूम रहे थे.
बांग्लादेश के सुरक्षा के दावो पर सवाल
न्यूजीलैंड के खिलाडियो का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सुरक्षा का राग अलाप रहा है. बांग्लादेश ने अपनी टीम की सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाते हुए अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने तक की मांग कर डाली थी. उनका कहना था कि भारत में माहौल उनके खिलाडियो के लिए सुरक्षित नहीं है. लेकिन वडोदरा की सडको पर जिस तरह दुनिया की टॉप टीमो में से एक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बेखौफ घूम रहे है, उसने बांग्लादेश के दावो को खोखला साबित कर दिया है. फैंस अब सोशल मीडिया पर कह रहे है कि जब कीवी टीम को कोई डर नहीं है, तो बांग्लादेश को क्या परेशानी है.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
वडोदरा से आए इस वीडियो ने भारतीय फैंस का सीना चौड़ा कर दिया है. लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए बांग्लादेशी बोर्ड को आईना दिखा रहे है. फैंस का कहना है कि भारत मेहमानो के स्वागत के लिए जाना जाता है और यहां सुरक्षा की कोई कमी नहीं है. बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने हाल ही में कहा था कि वे खिलाडियो की सुरक्षा और राष्ट्रीय सम्मान से समझौता नहीं करेंगे, लेकिन कीवी टीम की इस मॉर्निंग वॉक ने साबित कर दिया है कि भारत में डरने वाली कोई बात नहीं है. लोग कमेंट कर रहे है कि न्यूजीलैंड के खिलाडियो का यह सादापन और भरोसा ही उन्हें खास बनाता है.
वडोदरा में पहली बार इंटरनेशनल मैच का रोमांच
क्रिकेट के लिहाज से रविवार का दिन वडोदरा के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. यह शहर अपने पहले पुरुष इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने जा रहा है. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथो में है. टीम मैनेजमेंट ने टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाडियो को आराम दिया है ताकि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा सके. बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड का पिछला मुकाबला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: चोटिल हुए ऋषभ पंत, इस युवा बल्लेबाज की रातों-रात खुली किस्मत, टीम में हुआ शामिल
IND vs NZ 1st ODI: BCA के मैदान पर चलेगा किसका जादू? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

