13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Simple Blouse Design For Makar Sankranti: त्योहार की शान बढ़ाएं इन खास मकर संक्रांति डिजाइनर ब्लाउज के साथ, जो देखेगा करेगा तारीफ 

Simple Blouse Design For Makar Sankranti: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महिलाएं पारंपरिक साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनना पसंद करती हैं, जो आरामदायक होने के साथ-साथ एथनिक और एलिगेंट भी हों. मकर संक्रांति के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन में हल्के फैब्रिक, शुभ रंग और पारंपरिक कारीगरी का खास महत्व होता है. सही ब्लाउज़ न सिर्फ साड़ी की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि पूरे फेस्टिव लुक को भी खास बना देता है.

Simple Blouse Design For Makar Sankranti: मकर संक्रांति भारत के प्रमुख पारंपरिक त्योहारों में से एक है, जो नई फसल, सूर्य के उत्तरायण और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस शुभ अवसर पर महिलाएं पारंपरिक साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनना पसंद करती हैं, जो आरामदायक होने के साथ-साथ एथनिक और एलिगेंट भी हों. मकर संक्रांति के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन में हल्के फैब्रिक, शुभ रंग और पारंपरिक कारीगरी का खास महत्व होता है. सही ब्लाउज़ न सिर्फ साड़ी की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि पूरे फेस्टिव लुक को भी खास बना देता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कैसे आप सिम्पल साड़ी के साथ भी एक खूबसूरत ब्लाउज को पहन कर खुद को खूबसूरत दिखा सकते हैं. 

कॉटन सिल्क ब्लॉउज डिजाइन

मकर संक्रांति पर कॉटन सिल्क ब्लाउज़ सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. ये ब्लॉउज हल्के और आरामदायक होने के साथ सुनहरी जरी बॉर्डर पीला, हरा, लाल और नारंगी रंग बहुत खूबसूरत लगते हैं. यह डिजाइन दिनभर पहनने के लिए परफेक्ट रहता है.

Cotton Silk Blouse Designs
कॉटन सिल्क ब्लॉउज डिजाइन

पोटली बटन ब्लॉउज डिजाइन

सामने की ओर पोटली बटन वाला ब्लाउज़ त्योहार के लुक को रिच बनाता है. यह ब्लॉउज ट्रेडिशनल टच के सतह कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ शानदार लगता है. ये गोटा या ज़री वर्क के साथ बेहद ही आकर्षक लगता है.  

Potli Button Blouse
पोटली बटन ब्लॉउज डिजाइन

स्लीव टेम्पल बॉर्डर ब्लॉउज डिजाइन

मकर संक्रांति के लिए टेम्पल बॉर्डर वाला ब्लाउज़ बेहद शुभ माना जाता है. ब्लॉउज में मंदिर शैली की ज़री साउथ इंडियन लुक, एथनिक और क्लासिक स्टाइल को दर्शाती है.

Sleeve Temple Border Blouse
स्लीव टेम्पल बॉर्डर ब्लाउज

की-होल बैक ब्लॉउज डिजाइन

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं तो यह डिज़ाइन बेहतरीन है. इस ब्लॉउज में गोल या ओवल कट के साथ पीछे डोरी या टैसल होते हैं. यह सादा लेकिन एलिगेंट लुक देता है किसी भी महिला जो इसे पहनेगी.

Keyhole Back Blouse Design
की-होल बैक ब्लॉउज डिजाइन

ब्रॉड नेक ट्रेडिशनल ब्लॉउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज़ में भारी कढ़ाई की जरूरत नहीं होती. चौड़ी नेकलाइन के साथ मिनिमल डिजाइन भारी साड़ी के साथ बैलेंस लुक क्रियेट करती है.

Broad Neck Traditional Blouse
ब्रॉड नेक ट्रेडिशनल ब्लाउज

गोटा पट्टी वर्क ब्लॉउज डिजाइन

मकर संक्रांति जैसे त्योहार पर गोटा पट्टी ब्लाउज़ बहुत खूबसूरत लगता है. इस ब्लॉउज में राजस्थानी टच, लाइट वेट, पीले और सफेद रंग में खास आकर्षण का केंद्र होता है.

Gota Patti Work Blouse
गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज

यह भी पढ़ें: Sleeveless Blouse Design For Party Look: इन शानदार स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन से पार्टी लुक में लगाएं चार चांद 

यह भी पढ़ें: Traditional Blouse Design Back Side: सिम्पल साड़ी में दिखना है क्लासिक और एलिगेंट, तो जरूर ट्राई करें ये ब्लॉउज डिजाइन्स 

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel