8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Traditional Blouse Design Back Side: सिम्पल साड़ी में दिखना है क्लासिक और एलिगेंट, तो जरूर ट्राई करें ये ब्लॉउज डिजाइन्स 

Traditional Blouse Design Back Side: आजकल ब्लाउज़ डिजाइन की बैक साइड साड़ी फैशन का सबसे खास हिस्सा बन चुकी है. सिंपल साड़ी हो या भारी लहंगा साड़ी, अगर ब्लाउज़ का बैक डिजाइन सुंदर हो तो पूरा लुक रॉयल और ट्रेंडी दिखाई देता है.

Traditional Blouse Design Back Side: साड़ी का लुक जितना आगे से आकर्षक होता है, उतना ही पीछे से भी स्टाइलिश होना ज़रूरी है. आजकल ब्लाउज़ डिजाइन की बैक साइड साड़ी फैशन का सबसे खास हिस्सा बन चुकी है. सिंपल साड़ी हो या भारी लहंगा साड़ी, अगर ब्लाउज़ का बैक डिजाइन सुंदर हो तो पूरा लुक रॉयल और ट्रेंडी दिखाई देता है. बदलते फैशन के साथ बैक साइड ब्लाउज़ डिजाइनों में भी कई नए पैटर्न और कट्स देखने को मिल रहे हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद को सिम्पल साड़ी में खूबसूरत दिख सकते हैं. 

बैक साइड ब्लाउज़ डिजाइन की खासियत

बैक साइड डिजाइन न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी को निखारता है, बल्कि साड़ी को एक नया और ग्लैमरस लुक भी देता है. सही डिजाइन का चुनाव करने से आप पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक पा सकती हैं.

ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिजाइन बैक साइड

डीप यू-शेप बैक डिजाइन

यह डिजाइन हर तरह की साड़ी के साथ सूट करता है. इसे डोरी, टैसल्स या लेस के साथ और भी आकर्षक बनाया जा सकता है.

Deep U-Shaped Back Design
डीप यू-शेप बैक डिजाइन

की-होल बैक ब्लाउज़ डिजाइन

बैक साइड में गोल या ओवल कट के साथ बना यह डिजाइन एलिगेंट और ट्रेंडी लगता है. यह पार्टी और शादी के लिए बेहतरीन विकल्प है.

Keyhole Back Blouse Design
की-होल बैक ब्लाउज़ डिजाइन

डोरी और टैसल वर्क ब्लाउज़

पीछे की ओर डोरी और टैसल्स वाला ब्लाउज़ ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देता है.

Dori And Tassel Work Blouse
डोरी और टैसल वर्क ब्लाउज़

फुल कवर्ड बैक विद नेट

अगर आप सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो नेट या शीयर फैब्रिक के साथ फुल कवर्ड बैक डिजाइन ट्राय कर सकती हैं.

Fully Covered Back With Net
फुल कवर्ड बैक विद नेट

कट-आउट बैक ब्लाउज़ डिजाइन

ज्यामितीय शेप या फ्लोरल कट-आउट वाला बैक डिजाइन यंग और स्टाइलिश लुक देता है.

Cut-Out Back Blouse Design
कट-आउट बैक ब्लाउज़ डिजाइन

एम्ब्रॉयडरी बैक साइड ब्लाउज़

जरी, मिरर वर्क, ज़रदोज़ी या थ्रेड वर्क से सजा बैक साइड ब्लाउज़ भारी साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगता है.

Embroidered Back Side Blouse
एम्ब्रॉयडरी बैक साइड ब्लाउज़

यह भी पढ़ें: Blouse Sleeve Designs: अपने ब्लाउज को दें नया और स्टाइलिश लुक इन ट्रेंडिंग और खूबसूरत स्लीव डिजाइंस के साथ

यह भी पढ़ें: Sleeveless Blouse Design For Party Look: इन शानदार स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन से पार्टी लुक में लगाएं चार चांद 

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel