19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Blouse Sleeve Designs: अपने ब्लाउज को दें नया और स्टाइलिश लुक इन ट्रेंडिंग और खूबसूरत स्लीव डिजाइंस के साथ

Blouse Sleeve Designs: अपने ब्लाउज को दें नया और स्टाइलिश लुक इन ट्रेंडिंग और खूबसूरत ब्लाउज स्लीव डिजाइंस के साथ. यहां देखें शॉर्ट, फुल, कट–आउट, फ्लेयर्ड और बेल स्लीव्स के लेटेस्ट फैशन आईडियाज.

Blouse Sleeve Designs: साड़ी, लहंगा या कोई भी एथनिक आउटफिट पहनते समय ब्लाउज की स्लीव्स पूरे लुक को और भी सुंदर और आकर्षक बना देती हैं. आजकल फैशन में स्लीव डिजाइंस को लेकर बहुत बदलाव आया है और हर नई डिजाइन महिलाओं को एक नया और मॉडर्न स्टाइल देती है. छोटी, लंबी, फूली हुई या कट, आउट स्लीव्स जैसे कई ट्रेंड अब खूब पसंद किए जा रहे हैं. अगर आप भी अपने ब्लाउज को नया और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो सही स्लीव डिजाइन चुनना बहुत जरुरी है. इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं सबसे ट्रेंडिंग और खूबसूरत ब्लाउज स्लीव डिजाइंस.

Blouse Sleeve Designs

शॉर्ट स्लीव डिजाइन | Short Sleeve Designs

शॉर्ट स्लीव्स सिम्पल होते हुए भी बहुत स्टाइलिश दिखते हैं. ये डेली और फॉर्मल दोनों तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं. हल्के कढ़ाई या पैटर्न से आप इसे और सुंदर बना सकती हैं. यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए बढ़िया है जो सिंपल-आकर्षक लुक चाहती हैं.

फुल स्लीव डिजाइन | Full Sleeve Designs

फुल स्लीव्स शादी और फेस्टिवल जैसे खास मौकों के लिए बेहतरीन होती हैं. इन्हें फैब्रिक के साथ मोटिफ या जरी से सजाया जा सकता है. इससे आपका लुक और भी एलीगेंट और क्लासी लगता है. फुल स्लीव्स पहनने से आउटफिट में एक अलग ही ग्रेस आती है.

ये भी पढ़ें:Wedding Styling Tips: एक ही ड्रेस में हर फंक्शन में अलग और स्टाइलिश लुक कैसे पाएं, जानें स्मार्ट ट्रिक्स

ये भी पढ़ें: Blouse Back Designs: अपने आउटफिट को दें नया और स्टाइलिश टच, देखें ट्रेंडिंग और खूबसूरत ब्लाउज बैक डिजाइंस

कट–आउट स्लीव डिजाइन | Cut-Out Sleeve Designs

कट–आउट स्लीव्स मॉडर्न और फैशन वाला स्टाइल देती हैं. इनके जरिए आप अपने ब्लाउज को बहुत ट्रेंडिंग बना सकती हैं. यह डिजाइन लड़कियों के बीच खूब फेमस है.

बेल स्लीव डिजाइन | Bell Sleeve Designs

बेल स्लीव्स अपने नाम की तरह घंटी की शेप की होती हैं और बहुत आकर्षक लगती हैं. ये डिजाइन हर आउटफिट को फैशनेबल बना देता है. आप इसे साड़ी, गाउन या लहंगे के साथ पहन सकती हैं. बेल स्लीव्स मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह का सुंदर कॉन्ट्रास्ट देती हैं.

ये भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार

ये भी पढ़ें: Full Sleeve Blouse Designs: सर्दियों में भी पाएं ग्लैमरस और रॉयल लुक, ट्राई करें ये लेटेस्ट ट्रेंडिंग फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel