11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wedding Styling Tips: एक ही ड्रेस में हर फंक्शन में अलग और स्टाइलिश लुक कैसे पाएं, जानें स्मार्ट ट्रिक्स

Wedding Styling Tips: एक ही ड्रेस को हर शादी फंक्शन में अलग और स्टाइलिश तरीके से कैसे कैरी करें? दुपट्टा ड्रेपिंग, ज्वेलरी, हेयरस्टाइल और स्मार्ट लेयरिंग के आसान टिप्स जानें और हर फंक्शन में पाएं नया, ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली लुक.

Wedding Styling Tips: शादी का सीजन आते ही हर किसी की कोशिश होती है कि हर फंक्शन में लुक बिल्कुल परफेक्ट और सबसे अलग दिखे. लेकिन अक्सर बार-बार नई ड्रेस खरीदना बजट के बाहर हो जाता है. ऐसे में अगर एक ही ड्रेस को हर फंक्शन में अलग और स्टाइलिश तरीके से कैरी किया जाए, तो न सिर्फ आपका खर्चा कम होता है, बल्कि आपका फैशन सेंस भी सभी का ध्यान खींचता है. कुछ स्मार्ट स्टाइलिंग ट्रिक्स अपनाकर आप एक आउटफिट में कई तरह के मॉडर्न, ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक क्रिएट कर सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसे एक ही ड्रेस में हर फंक्शन में सबसे स्टाइलिश नजर आएं.

Wedding Styling Tips

Change the Dupatta Style | दुपट्टा बदलकर पाएं नया लुक

दुपट्टा किसी भी इंडियन आउटफिट का सबसे खास हिस्सा होता है. अगर आप एक ही ड्रेस को हर फंक्शन में दोहराना चाहती हैं, तो सिर्फ दुपट्टा बदलकर भी बिल्कुल नया लुक पाया जा सकता है.

  • हल्दी के लिए फ्लोरल या गोटा-पट्टी दुपट्टा
  • मेहंदी के लिए बनारसी या पेस्टल नेट दुपट्टा
  • संगीत के लिए शिमरी या सीक्विन दुपट्टा
  • शादी के लिए भारी कढ़ाई वाला दुपट्टा
  • दुपट्टा का फैब्रिक, रंग और ड्रेपिंग स्टाइल (Draping Style) आपका लुक बदल देता है.

Add Statement Jewellery | स्टेटमेंट ज्वेलरी से दें नया ट्विस्ट

ज्वेलरी आपकी ड्रेस को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकती है. हर फंक्शन के हिसाब से ज्वेलरी बदलकर आप एक ही ड्रेस को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं.

  • चंकी ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी (Chunky Oxidised Jewellery)
  • गोल्डन चोकर (Golden Choker)
  • पोेल्की-कुंदन सेट (Polki-Kundan Set)
  • मिनिमल डायमंड ज्वेलरी (Minimal Diamond Jewellery)

Experiment with Hairstyles & Makeup | हेयरस्टाइल और मेकअप बदलें

Bridal Hairstyles And Makeup Ideas
Experiment with hairstyles & makeup

हेयरस्टाइल बदलते ही आपका आउटफिट तुरंत नया और ट्रेंडी दिखने लगता है.

  • सिर्फ हेयरस्टाइल और मेकअप आपका पूरा वाइब बदल देते हैं.
  • मेहंदी के लिए ढीली कर्ल्स (Loose Curls) + फ्लोरल एक्सेसरीज
  • संगीत के लिए हाई पोनीटेल (High Ponytail) या स्लीक बन (Sleek Bun)
  • शादी के लिए लो बन (Low Bun | लो बन) और गजरा
  • रिसेप्शन के लिए ग्लैम वेव्स (Glam Waves) + बोल्ड मेकअप

Layer with Belts, Jackets & Dupatta Drapes | बेल्ट, जैकेट और ड्रेपिंग से करें स्टाइलिंग

Layered Wedding Outfit Styling
Layered wedding outfit styling

Outfit layering आपके ड्रेस को स्टाइलिश और ट्रेंडी टच देती है.

  • बेल्टेड लुक (Belted Look)
  • एथनिक शॉर्ट जैकेट (Ethnic Short Jacket)
  • केप-स्टाइल दुपट्टा (Cape Style Dupatta)
  • लहंगा स्टाइल ड्रेप (Lehenga Style Draping)

क्या एक ही ड्रेस को कई फंक्शन में पहनना ठीक है?

हां, अगर स्टाइलिंग सही तरीके से करें तो एक ही ड्रेस हर फंक्शन में नया लुक दे सकती है.

कौन सी हेयरस्टाइल शादी में ज्यादा सूट करती हैं?

लो बन, स्लीक बन, हाई पोनीटेल और ग्लैम वेव्स अच्छे ऑप्शन हैं.

क्या लेयरिंग से लुक बदल सकता है?

हां, जैकेट, बेल्ट और अलग ड्रेपिंग से आउटफिट का पूरा स्टाइल बदल जाता है.

ये भी पढ़ें: Saree with Shawl Style: ठंड में भी बनाएं परफेक्ट साड़ी लुक, ट्राय करें शॉल के साथ ये खूबसूरत और आसान स्टाइल्स

ये भी पढ़ें: Trending Nail Art Designs: अपने नेल्स को दें स्टाइलिश और मॉडर्न लुक, देखें नए और खूबसूरत नेल आर्ट आइडियाज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel