Saree with Shawl Style: वेडिंग सीजन में साड़ी सबसे खूबसूरत और ग्रेसफुल आउटफिट मानी जाती है, लेकिन ठंड के दिनों में इसे कैरी करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है. ऐसे में पुराने, बोरिंग स्टाइल के वूलेन स्वेटर्स या शॉल के साथ साड़ी का पूरा लुक बिगड़ जाता है और रॉयल फंक्शन में भी लुक फीका पड़ जाता है. लेकिन अगर शॉल को थोड़े मॉडर्न और ट्रेंडी तरीके से ड्रेप किया जाए, तो वही शॉल आपके आउटफिट में एक स्टाइलिश, एलीगेंट और रॉयल टच जोड़ सकती है. यहां जानिए कुछ आसान, खूबसूरत और ट्रेंडी शॉल साड़ी स्टाइल्स, जिन्हें ट्राय कर आप हर वेडिंग फंक्शन में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.
Saree with Shawl Style: सर्दियों में साड़ी का नया स्टाइल, ट्राय करें ये शॉल लुक्स
फ्रंट ओपन शॉल ड्रेप स्टाइल – Front Open Shawl Drape Style

इस स्टाइल में शॉल को हल्के से कंधों पर रखकर फ्रंट में खुला छोड़ दिया जाता है. यह तरीका बेहद आसान है और मिनटों में रॉयल लुक देता है. खासकर बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ यह स्टाइल बहुत खूबसूरत लगता है. इससे आपकी साड़ी भी पूरी तरह दिखाई देती है और गर्माहट भी बनी रहती है.
ओवरसाइज़्ड शॉल केप स्टाइल – Oversized Shawl Cape Style

अगर आपके पास बड़ी या भारी शॉल है, तो उसे केप की तरह कंधों पर ओढ़ें. यह लुक देखने में मॉडर्न लगता है और साड़ी को एक डिजाइनर टच देता है. यह स्टाइल खासकर ठंड ज्यादा होने पर बहुत काम आता है. इसके साथ हाई बन या ओपन हेयर भी बेहद खूबसूरत लगते हैं.
बेल्ट के साथ शॉल ड्रेप – Shawl Drape with Belt

यह स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है. शॉल को साड़ी के ऊपर पहनकर कमर पर बेल्ट लगा लें, इससे पूरा लुक बहुत स्लीक और स्टाइलिश दिखता है. यह तरीका न सिर्फ शॉल को जगह पर रखता है बल्कि आपको मॉडर्न-ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन भी देता है. फंक्शन में भी आपका लुक तुरंत सबका ध्यान खींच लेता है.
एक कंधे पर क्लासिक ड्रेप स्टाइल – Classic One-Shoulder Shawl Drape Style

सबसे आसान और एवरग्रीन स्टाइल है, शॉल को एक कंधे पर डालकर खुला छोड़ देना. यह हमेशा से रॉयल लुक देता है, खासकर कश्मीरी या पश्मीना शॉल के साथ. यह ड्रेप आपके आउटफिट को एक ग्रेसफुल फिनिश देता है. ठंड में यह स्टाइल साड़ी पहनने का सबसे आरामदायक और खूबसूरत तरीका है.
ये भी पढ़ें: Blouse Back Designs: अपने आउटफिट को दें नया और स्टाइलिश टच, देखें ट्रेंडिंग और खूबसूरत ब्लाउज बैक डिजाइंस

