21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saree with Shawl Style: ठंड में भी बनाएं परफेक्ट साड़ी लुक, ट्राय करें शॉल के साथ ये खूबसूरत और आसान स्टाइल्स

Saree with Shawl Style: ठंड में भी वेडिंग सीजन में साड़ी पहनें स्टाइलिश और रॉयल लुक के साथ. जानें आसान और खूबसूरत शॉल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल्स जो सबका ध्यान खींचें.

Saree with Shawl Style: वेडिंग सीजन में साड़ी सबसे खूबसूरत और ग्रेसफुल आउटफिट मानी जाती है, लेकिन ठंड के दिनों में इसे कैरी करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है. ऐसे में पुराने, बोरिंग स्टाइल के वूलेन स्वेटर्स या शॉल के साथ साड़ी का पूरा लुक बिगड़ जाता है और रॉयल फंक्शन में भी लुक फीका पड़ जाता है. लेकिन अगर शॉल को थोड़े मॉडर्न और ट्रेंडी तरीके से ड्रेप किया जाए, तो वही शॉल आपके आउटफिट में एक स्टाइलिश, एलीगेंट और रॉयल टच जोड़ सकती है. यहां जानिए कुछ आसान, खूबसूरत और ट्रेंडी शॉल साड़ी स्टाइल्स, जिन्हें ट्राय कर आप हर वेडिंग फंक्शन में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.

Saree with Shawl Style: सर्दियों में साड़ी का नया स्टाइल, ट्राय करें ये शॉल लुक्स

फ्रंट ओपन शॉल ड्रेप स्टाइल – Front Open Shawl Drape Style

इस स्टाइल में शॉल को हल्के से कंधों पर रखकर फ्रंट में खुला छोड़ दिया जाता है. यह तरीका बेहद आसान है और मिनटों में रॉयल लुक देता है. खासकर बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ यह स्टाइल बहुत खूबसूरत लगता है. इससे आपकी साड़ी भी पूरी तरह दिखाई देती है और गर्माहट भी बनी रहती है.

ओवरसाइज़्ड शॉल केप स्टाइल – Oversized Shawl Cape Style

Oversized Shawl Cape Style
Oversized shawl cape style

अगर आपके पास बड़ी या भारी शॉल है, तो उसे केप की तरह कंधों पर ओढ़ें. यह लुक देखने में मॉडर्न लगता है और साड़ी को एक डिजाइनर टच देता है. यह स्टाइल खासकर ठंड ज्यादा होने पर बहुत काम आता है. इसके साथ हाई बन या ओपन हेयर भी बेहद खूबसूरत लगते हैं.

बेल्ट के साथ शॉल ड्रेप – Shawl Drape with Belt

Shawl Drape With Belt
Shawl drape with belt

यह स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है. शॉल को साड़ी के ऊपर पहनकर कमर पर बेल्ट लगा लें, इससे पूरा लुक बहुत स्लीक और स्टाइलिश दिखता है. यह तरीका न सिर्फ शॉल को जगह पर रखता है बल्कि आपको मॉडर्न-ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन भी देता है. फंक्शन में भी आपका लुक तुरंत सबका ध्यान खींच लेता है.

एक कंधे पर क्लासिक ड्रेप स्टाइल – Classic One-Shoulder Shawl Drape Style

सबसे आसान और एवरग्रीन स्टाइल है, शॉल को एक कंधे पर डालकर खुला छोड़ देना. यह हमेशा से रॉयल लुक देता है, खासकर कश्मीरी या पश्मीना शॉल के साथ. यह ड्रेप आपके आउटफिट को एक ग्रेसफुल फिनिश देता है. ठंड में यह स्टाइल साड़ी पहनने का सबसे आरामदायक और खूबसूरत तरीका है.

ये भी पढ़ें: Full Sleeve Blouse Designs: सर्दियों में भी पाएं ग्लैमरस और रॉयल लुक, ट्राई करें ये लेटेस्ट ट्रेंडिंग फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

ये भी पढ़ें: Blouse Back Designs: अपने आउटफिट को दें नया और स्टाइलिश टच, देखें ट्रेंडिंग और खूबसूरत ब्लाउज बैक डिजाइंस

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel