Full Sleeve Blouse Designs: फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन सर्दियों के मौसम में न सिर्फ ठंड से बचाते हैं, बल्कि आपके पूरे ट्रेडिशनल लुक को और भी ग्लैमरस बना देते हैं. आजकल लेटेस्ट ट्रेंड में ऐसे फुल स्लीव ब्लाउज आ रहे हैं जो मॉडर्न टच के साथ रॉयल फील भी देते हैं. चाहे आप शादी में जाएं, किसी फेस्टिव फंक्शन में या फिर अपने आउटफिट को थोड़ा यूनिक बनाना चाहें, ये डिजाइन हर मौके पर परफेक्ट लगते हैं. फैंसी एंब्रॉइडरी, नेट वर्क, सिक्विन डिटेलिंग से लेकर सिंपल एलिगेंट पैटर्न तक, यहां देखें वो स्टाइलिश फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन जो आपकी खूबसूरती को और निखार देंगे.
Latest Full Sleeve Blouse Designs: सर्दियों में स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ये मॉडर्न और ट्रेंडिंग फुल स्लीव पैटर्न
Net Full Sleeve Blouse: नेट फुल स्लीव

नेट वाली स्लीव्स हाथों पर बहुत सॉफ्ट और एलेगेंट दिखती हैं. यह स्टाइल उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें हल्की स्टाइलिश स्लीव पसंद होती है. नेट की वजह से ब्लाउज ज्यादा हेवी भी नहीं लगता. रात के फंक्शन में यह स्लीव बहुत सुंदर चमकती है.
Embroidery Full Sleeve Blouse: एम्ब्रॉयडरी स्लीव

इस डिजाइन में स्लीव पर की गई कढ़ाई आपके पूरे लुक को रॉयल बना देती है. यह खासतौर पर शादी या बड़े कार्यक्रमों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. धागे का काम, मोती और जरी इसे और भी खास बना देते हैं. ठंड में यह स्लीव गर्माहट भी देती है.
ये भी पढ़ें: Short Woolen Kurti Designs: सर्दियों में भी दिखें सुपर स्टाइलिश, ट्राई करें ये ट्रेंडी शॉर्ट वूलेन कुर्ती डिजाइन्स
ये भी पढ़ें: Winter Shawl for Women: ठंड में भी दिखें स्टाइलिश, ट्राय करें ये ट्रेंडी और एलीगेंट शॉल डिजाइंस
Sequence Full Sleeve Blouse: सिक्विन स्लीव

सिक्विन वाली स्लीव्स तेजी से लाइट पकड़ती हैं और दूर से ही चमकती नजर आती हैं. पार्टी, कॉकटेल, रिसेप्शन, हर नाइट इवेंट में यह स्टाइल तुरंत अटेंशन ले लेता है. इसे पहनने पर बहुत कम ज्वेलरी की जरूरत होती है. यह किसी भी साड़ी को इंस्टैंटली पार्टीवियर बना देती है.
Ruffle Full Sleeve Blouse: रफल स्लीव

रफल स्लीव्स में एक फन और फ्लोवी स्टाइल होता है जो फोटो में बहुत अच्छा दिखता है. यह डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सिम्पल नहीं, थोड़ा अलग ट्राई करना चाहते हैं. रफल का गिराव हाथों को सुंदर शेप देता है. जॉर्जेट और नेट साड़ियों के साथ यह बहुत अच्छी मैचिंग बनाता है.
ये भी पढ़ें: Backless Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन पाएं बोल्ड और ग्लैमरस लुक इन स्टाइलिश बैकलैस ब्लाउज डिजाइन्स के साथ

