Sleeveless Blouse Design For Party Look: आप भी किसी पार्टी में साड़ी पहनकर जाने वाली हैं तो अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को पहन सकती हैं. इस आर्टिकल में आप कुछ स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन को देख सकती हैं जो पार्टी में साड़ी के साथ पहनकर जाने के लिए परफेक्ट हैं.
मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज (Mirror Work Sleeveless Blouse)

आप रात में पार्टी में जाने वाली हैं तो मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज एक अच्छा ऑप्शन है. स्लीवलेस कट इसे स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाता है और मिरर वर्क आपके लुक को अलग और एलिगेंट बनाता है. आप इसके साथ बड़े झुमके, चोकर या सिंपल नेकलेस पहनकर अपने पार्टी लुक को खास बना सकती हैं.
पर्ल वर्क स्लीवलेस ब्लाउज (Pearl Work Sleeveless Blouse)

पर्ल वर्क ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनकर आप सबसे हटकर लुक पा सकती हैं. इस ब्लाउज पर खूबसूरत पर्ल वर्क देखने में बहुत अच्छा लगता है. हल्के मेकअप और मैचिंग एक्सेसरीज के साथ आप अपने पार्टी लुक को पूरा कर सकती हैं.
सीक्विन स्लीवलेस ब्लाउज (Sequin Sleeveless Blouse)

अगर आप पार्टी में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप सीक्विन स्लीवलेस ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं. इस ब्लाउज की चमकदार सीक्विन वर्क डिजाइन बेहद खूबसूरत होती है और इसे पहनने के बाद सब आपके लुक की तारीफ करेंगे. सिंपल या हल्की वर्क वाली साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज डिजाइन को पहन सकती हैं.
स्लीवलेस ब्लाउज विद लटकन (Sleeveless Blouse With Latkan)

खास मौके या पार्टी के लिए आप स्लीवलेस ब्लाउज को लटकन के साथ ट्राई कर सकती हैं. ब्लाउज की स्लीवलेस कट आपके कंधों को खूबसूरती से उभारती है और इसके साथ लगे लटकन देखने में बहुत आकर्षक लगते हैं. पार्टी के लिए आप गोल्ड, सिल्वर या ब्राइट कलर के खूबसूरत लटकन डिजाइन को चुनें.
ये भी पढ़ें: Winter Special Woolen Blouse: ठंड के दिनों में दिखें खास, साड़ी के साथ पहनें ये वूलन ब्लाउज और पाएं शानदार लुक
ये भी पढ़ें: Contrast Blouse Design With Red Saree: लाल साड़ी में पाएं ग्लैमरस लुक, इन ब्लाउज डिजाइन से दिखें स्टाइलिश और आकर्षक

