19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Woolen Blouse: ठंड के दिनों में दिखें खास, साड़ी के साथ पहनें ये वूलन ब्लाउज और पाएं शानदार लुक

Winter Special Woolen Blouse: सर्दियों में साड़ी के साथ आप वूलन ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं कुछ वूलन ब्लाउज डिजाइन आइडियाज.

Winter Special Woolen Blouse: सर्दियों के मौसम में अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि साड़ी को स्टाइल करने में मुश्किल होती है. साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज से ठंड के मौसम में गर्माहट नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप साड़ी के साथ वूलन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं. ये आपको गर्माहट देते हैं और लुक को भी स्टाइलिश और एलिगेंट बनाते हैं. आइए जानते हैं कुछ वूलन ब्लाउज डिजाइन आइडियाज. 

राउंड नेक वूलन ब्लाउज ( Round Neck Woolen Blouse)

Round Neck Blouse
Round neck blouse ( ai image)

सर्दियों के मौसम में आप भी वूलन ब्लाउज पहनने की सोच रही हैं तो आप राउंड नेक वूलन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं. सर्दियों के लिए ये ब्लाउज डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है. इसे आप हर तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं. राउंड नेक वूलन ब्लाउज को आप रोजाना पहन सकती हैं. 

हाई-नेक वूलन ब्लाउज (High-Neck Woolen Blouse)

High Neck Blouse
High neck blouse ( ai image)

आप साड़ी में स्मार्ट लुक पाना चाहती हैं तो हाई-नेक वूलन ब्लाउज को पहनें. ये ब्लाउज आपके पूरे आउटफिट में एक स्टाइलिश टच भी जोड़ता है. आप इसे प्लेन या सिल्क की साड़ी के साथ पहन सकती हैं. आप इस आउटफिट को ऑफिस या किसी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं.  

वी-नेक वूलन ब्लाउज (V-Neck Woolen Blouse)

V Neck Blouse
V neck blouse ( ai image)

सर्दियों में स्टाइलिश और फैशनेबल लुक के लिए आप वी-नेक वूलन ब्लाउज को पहन सकती हैं. आप कहीं बाहर घूमने जा रही हैं तो साड़ी के साथ वी-नेक वूलन ब्लाउज को पहनें. सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को पहनकर आप अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं. 

फुल स्लीव वूलन ब्लाउज (Full Sleeve Woolen Blouse)

Full Sleeve Blouse
Full sleeve blouse ( ai image)

फुल स्लीव वूलन ब्लाउज को भी आप ट्राई कर सकते हैं. इस ब्लाउज का फुल स्लीव डिजाइन हाथों को ढकता है और एक एलिगेंट लुक देता है. आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं. हल्के मेकअप और ज्वेलरी के साथ आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं. आप इसे किसी खास मौके पर पहन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Winter Top Design Ideas: सर्दियों में आसानी से पाएं ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये खूबसूरत टॉप आइडियाज

यह भी पढ़ें- Winter Fashion Tips: गर्म कपड़ों में भी दिखें फैशनेबल और एलिगेंट, अपनाएं ये आसान टिप्स

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel