मुख्य बातें
Sealdah Train: कोलकाता: बंगाल में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में केंद्र सरकार की खास नजर बंगाल पर है. केंद्र की ओर से बंगाल को तोहफे दिये जा रहे हैं. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जनवरी में बंगाल से चलेगी. यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से गुवाहाटी तक जाएगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इससे पहले, बंगाल के लिए एक और नई ट्रेन की घोषणा की गई थी. यह ट्रेन सियालदह से चलेगी. यह नई एक्सप्रेस ट्रेन सियालदह से वाराणसी तक चलेगी. रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ की घोषणा की है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन अप और डाउन लाइनों पर चलेगी.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी सियालदह से वाराणसी ट्रेन
अब तक यह घोषणा नहीं की गई है कि इस नयी ट्रेन को कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन समय और तारीख तय हो चुकी है. वाराणसी से सियालदह जाने वाली ट्रेन रात 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:55 बजे सियालदह पहुंचेगी. सियालदह से ट्रेन शाम 7:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी से ट्रेनें रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेंगी. सियालदह से ट्रेनें सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेंगी. ट्रेनें दुर्गापुर, आसनसोल, पटना, जसद और मधुपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेंगी. पुरी के साथ-साथ वाराणसी भी बंगालियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है. इसलिए, इस ट्रेन के शुरू होने से कई यात्रियों को लाभ होगा.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उत्साह
इस बीच, वंदे भारत स्लीपर को लेकर भी काफी उत्साह है. प्रधानमंत्री मालदा टाउन स्टेशन से इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को बंगाल आ रहे हैं. मालदा के नित्यानंदपुर में एक जनसभा हो रही है. जनसभा के मंच के बगल में सरकारी कार्यक्रमों के लिए एक अलग मंच बनाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री वहीं से एक साथ दो ट्रेनों, अप और डाउन, का उद्घाटन करेंगे. इसे प्रधानमंत्री की ओर से बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज भी माना जा रहा है. इस सभा में प्रधानमंत्री के मंच पर बंगाल की मुख्यमंत्री आयेंगी या नहीं यह तय नहीं है.
Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

