21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha News: छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में कोचिंग सेंटर का टीचर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

राउरकेला के बसंत कॉलोनी के एक कोचिंग सेंटर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है.दरअसल, यहां एक छात्रा से दुष्कर्म करने के प्रयास में एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है.

राउरकेला. बसंती कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर छात्रा ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना को लेकर टीचर के घर पर कुछ लोगों ने धावा भी बोल दिया, जिसमें आरोपी टीचर को चोटें आयी हैं. सूचना पाकर पहुंची उदितनगर पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत की गयी है.

पुलिस ने आरोपी टीचर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दिन भर बसंती कॉलोनी व उदितनगर थाने में गहमागहमी रही. पीड़िता पक्ष की शिकायत के अनुसार, बसंती कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गयी 17 वर्षीय छात्रा से शिक्षक हृदयप्रकाश बस्ताई ने अश्लील हरकत कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. घटना गुरुवार दिन के 11 बजे की है. इसके बाद से पीड़िता दहशत में थी और घर आकर किसी से बात नहीं कर रही थी और ना ही भोजन कर रही थी.

टीचर ने खुद को बताया निर्दोष

काफी पूछने पर उसने पूरी आपबीती बतायी, इसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गयी. उधर, शिक्षक की पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति पर झूठा आरोप लगाया गया है. उन्होंने शिकायत की है कि उनके घर में दर्जनों लोग घुस आये और पति के साथ मारपीट की. हमले में उनके पति के सिर पर गंभीर चोटें भी आयी हैं. जहां तक आरोपों की बात है तो वह अपने पति को जानती है. उनके पास काफी छात्र पढ़ाई करने आते हैं और आज तक ऐसी कोई शिकायत उनके खिलाफ नहीं आयी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के पीछे क्या कारण है इसका पता लगाने की उन्होंने मांग की है. साथ ही उनके घर पर हुए हमले के खिलाफ भी पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस ने दोनों तरफ की शिकायतों की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता भी थाने पहुंची थी और उसने आपबीती पुलिस को बतायी है. मीडिया से बात करते हुए वह कई बार रोने भी लगी. पीड़िता के परिजनों ने न्याय की मांग की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel