19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राउरकेला-भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा शुरू

Rourkela News: राउरकेला-भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा की शुरुआत शुक्रवार को हुई. यह विमान गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन उड़ान भरेगा.

Rourkela News: राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा की शुरुआत शुक्रवार से पुन: शरू हुई है. करीब साढ़े चार महीने बाद इंडिया वन एयर ने भुवनेश्वर-राउरकेला के बीच नौ सीटर विमान से उड़ान शुरू की है, जो हफ्ते में छह दिन चलेगी और केवल गुरुवार को बंद रहेगी. विमान भुवनेश्वर से सुबह 10:50 बजे उड़ान भरेगा और 12:05 बजे राउरकेला पहुंचेगा. यहां 20 मिनट ठहराव के बाद 12:25 बजे विमान उड़ान भरकर 1:40 बजे भुवनेश्वर पहुंच जायेगा. राज्य सरकार ने गुरुवार को फ्लाइट शुरू होने की घोषणा की थी.

किराया बढ़ा, नहीं दिखा लोगों में उत्साह

हालांकि यह सेवा शुरू होने से शहरवासियों में खुशी जरूर है, लेकिन सभी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. पहले सात जनवरी, 2023 को जब यह सेवा शुरू हुई थी, तब बहुत उत्साह था, मगर इस बार वह जश्न नहीं दिखा. कारण यह है कि नौ सीटर विमान से सेवा देने पर चिंता जतायी जा रही है कि यह बड़ी संख्या में यात्रियों की अपेक्षा पूरी नहीं कर पायेगा. राउरकेला एक औद्योगिक शहर है, जहां राउरकेला स्टील प्लांट, एनआइटी, बीपीयूटी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं, साथ ही कई फैक्ट्रियां और खदानें हैं, इसलिए नियमित और बेहतर हवाई सेवा की जरूरत है. वहीं कम सीटों वाला विमान उड़ने से यात्रियों को अधिक किराया चुकाना पड़ेगा. पहले राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच किराया 1500-1700 रुपये लिया जा रहा है, जो अब बढ़कर 3500 रुपये प्रति यात्री हो गया है. यह यात्रियों के लिए महंगा साबित हो सकता है. शहरवासियों की उम्मीद है कि जल्द ही अधिक विमान और बेहतर सेवा के माध्यम से उनकी हवाई यात्रा सुविधाजनक और किफायती बनायी जायेगी.

चार माह से बंद थी विमान सेवा

राउरकेला हवाइ अड्डा से विमान सेवा पिछले चार माह से अधिक समय से बंद थी. एलायंस एयर की ओर से कभी तकनीकी समस्या, तो कभी विमान कोहरे को कारण बता कर बार-बार विमान सेवा रद्द की जा रही थी. इसको लेकर लोगों में नाराजगी थी. एलायंस एयर की ओर से राउरकेला से भुवनेश्वर और कोलकाता के बीच विमान सेवा संचालित की जा रही थी. लेकिन एलायंस एयर के बेड़े में विमानों की कमी के कारण अक्सर यह सेवा बाधित रहती थी. जिससे यात्रियों की कई तरह की समस्याएं होती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel