15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: किसानों, वैज्ञानिकों व अन्य हितधारकों से भविष्य की पीढ़ी के लिए जैविक खेती अपनाने की अपील

Bhubaneswar News: विश्व मृदा दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव शामिल हुए. उन्होंने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया.

Bhubaneswar News: ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने किसानों, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों से भविष्य की पीढ़ियों के लिए मिट्टी उर्वरता को संरक्षित करने के वास्ते जैविक तथा पर्यावरण-अनुकूल कृषि तकनीकों को अपनाने की शुक्रवार को अपील की. इस वर्ष विश्व मृदा दिवस ‘हेल्दी सॉइल फॉर हेदी सिटीज’ थीम पर मनाया जा रहा है. श्री सिंह देव ने इस अवसर पर यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पोषक तत्वों से पूर्ण मृदा कृषि की जीवन रेखा के साथ ही खाद्य सुरक्षा की नींव और सतत विकास का आधार है.

मृदा की उर्वरता को भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखें

उपमुख्यमंत्री के साथ ही कृषि एवं किसान सशक्तीकरण विभाग के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह देव ने कहा कि मैं किसानों, वैज्ञानिकों और अन्य संबंधित लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे मृदा की उर्वरता को भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने के मकसद से रासायनिक सामग्री के उपयोग कम करें, जैविक कृषि को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम इस बात पर केंद्रित है कि खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ वायु, स्वच्छ जन और बढ़ते शहरीकरण में बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने में पोषक तत्वों से पूर्ण मृदा किस तरह अहम भूमिका निभाती है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे इस महत्वपूर्ण संसाधन के संरक्षण की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की पुष्टि करने में किसानों और नीति निर्माताओं के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला. इस अवसर कृषि एवं किसान सशक्तीकरण विभाग के प्रधान सचिव अरविंद पाढ़ी ने राज्य भर में मृदा परीक्षण सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया.

मृदा हमारे जीवन की आधारशिला : मोहन माझी

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मृदा हमारे जीवन की आधारशिला है और वह अक्षय शक्ति है जो पृथ्वी पर जीवन के प्रवाह और निरंतरता को बनाए रखती है. हमारा भोजन, पानी और पर्यावरण संतुलन सभी इस अमूल्य प्राकृतिक संसाधन पर निर्भर करते हैं. इसलिए, विश्व मृदा दिवस के इस अवसर पर आइए हम सब मिलकर इस मिट्टी की गुणवत्ता और सुरक्षा को बनाए रखने की दिशा में काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel