Rourkela News: रेलवे की ओर से तीसरी रेल पटरी बिछाने के लिए बंडामुंडा के केबिन के पास गुरुवार देर रात मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक मिट्टी खिसकने लगी. इस स्थान पर मिट्टी का धंसान रोकने के लिए चार स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी, बावजूद इसके देर रात मिट्टी खिसकने लगी.
हमसफर एक्सप्रेस व बादामपहाड़ पैसेंजर को रोका गया
जानकारी के अनुसार, मिट्टी धंसने की स्थिति को देखते हुए बंडामुंडा से राउरकेला की ओर जाने वाली ज्वाइंट लाइन पर ट्रेन संचालन तत्काल रोक दिया गया. इससे कुछ ट्रेनों का परिवहन प्रवाहित हुआ. हमसफर एक्सप्रेस को करीब 45 मिनट, जबकि बादामपहाड़ पैसेंजर को लगभग 20 मिनट रोका गया. साथ ही मालगाड़ियों की आवाजाही भी रोक दी गयी. रेलवे कर्मचारियों ने रातभर मशक्कत करते हुए मिट्टी भराई का कार्य तेज किया. कड़ी मेहनत के बाद भोर 4:30 बजे स्थिति को पूरी तरह सामान्य कर दिया गया और अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन दोबारा सुचारू हो गया. कार्य के दौरान बंडामुंडा के एरिया रेलवे मैनेजर (एआरएम) अमित कुमार षाड़ंगी और चीफ डीटीआइ रसानंद बारिक रात से भोर तक स्थिति पर नजर रखे हुए थे.
मेगा ब्लॉक को लेकर साउथ बिहार समेत तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रहेगा ठप
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन अंतर्गत पांच से 16 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को राउरकेला और कांसबहाल रेलवे स्टेशन के बीच 5.5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान रेलवे लाइन की पूरी मरम्मत और रखरखाव का काम टीआरटी मशीनों के जरिये किया जायेगा. रेलवे प्रशासन ने इस मेगा ब्लॉक को लेकर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द रहने की जानकारी दी है. इसी संदर्भ में आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस पांच दिसंबर काे रद्द रही. वहीं 12 दिसंबर को भी यह रद्द रहेगी. दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 6 और 13 दिसंबर को रद्द रहेगी. राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस 6 और 13 दिसंबर, जबकि राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस 9 और 16 दिसंबर को रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

