7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोलकाता-दरभंगा स्पेशल, बिहार में ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

कोलकाता - दरभंगा स्पेशल ट्रेन में सोमवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब ट्रेन की स्लीपर बोगी संख्या एस वन के पहिया से धुंआ के साथ चिंगारी निकलने लगी. धुंआ देख यात्रियों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोक दी. रेल पुलिस की मदद से चिंगारी पर काबू पाया. इसके बाद एस एक बोगी के सभी यात्री उतर कर दूसरी बोगी में चले गए.

कोलकाता – दरभंगा स्पेशल ट्रेन में सोमवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब ट्रेन की स्लीपर बोगी संख्या एस वन के पहिया से धुंआ के साथ चिंगारी निकलने लगी. धुंआ देख यात्रियों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोक दी. रेल पुलिस की मदद से चिंगारी पर काबू पाया. इसके बाद एस एक बोगी के सभी यात्री उतर कर दूसरी बोगी में चले गए.

जानकारी के अनुसार कोलकाता से दरभंगा जा रही ट्रेन कोलकाता – दरभंगा (05233) में दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले भटगमा गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने ट्रेन से धुआं और निकल रही चिंगारी देखकर शोर मचाना शुरू किया. इसके साथ ही यात्री और ट्रेन के गार्ड ने भी देखा तो गार्ड बोगी के दो बोगी बाद स्लीपर संख्या एस एक के पहिये के पास से धुआं और चिंगारी निकल रही थी. इसके बाद ट्रेन को दलसिंहसराय स्टेशन पर रोक यात्रियों को निकाल कर चिंगारी पर काबू पाया गया.

इस दौरान लोकल थाने की पुलिस थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के साथ अग्निशमन की टीम भी स्टेशन पहुंच चुकी थी.स्मोक को खत्म करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण एस वन बोगी के पहिये से धुंआ के साथ चिंगारी उठी थी. जिसे ट्रेन में लगी फायर किट की मदद से बुझाते हुए स्मोक को खत्म किया गया. किसी के हताहत या चोटिल होने की सूचना नहीं है. सब कुछ जांच के उपरांत ट्रेन को 9:40 बजे रवाना कर दिया गया.

Also Read: BREAKING: बिहार के बेतिया जिला में तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, तीन की मौत

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel