Darbhanga News: दरभंगा. इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीपीओ माध्यमिक नीतीन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. एमएल एकेडमी सभागार में आयोजित बैठक में प्रशिक्षक सहित संबंधित केंद्रों के अधीक्षक मौजूद थे. केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी. केंद्र अधीक्षक को बैंक से प्रश्न पत्र लाने की प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र पर थ्री लेयर में जांच प्रक्रिया, परीक्षा केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, वीडियो ग्राफी की निगरानी में परीक्षा, परीक्षा कक्ष में दीवाल घड़ी लगाने एवं केंद्र पर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने आदि की जानकारी दी गयी. बैठक में बताया गया कि केंद्र अधीक्षक किसी भी टेक्निकल त्रूटि की स्थिति में संबंधित बीइओ सहित परीक्षा संभाग को समय रहते अवगत करायेंगे, ताकि परीक्षा संचालन में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो. प्रशिक्षक के रूप में राकेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह एवं संजीत कुमार मिश्र उपस्थित थे. बैठक के सफल संचालन में एमएल एकेडमी के प्रधान लिपिक सह परीक्षा संभाग के समन्वयक सरोज कुमार झा, अखिलेश कुमार चौधरी, संजीव कुमार ठाकुर, राकेश कुमार, आदित्य कुमार, दिवेश रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

