21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूल्यवान खनिज भंडार की खोज करने वाले कदमा के उत्पल को राष्ट्रपति ने दिया जियो साइंस अवार्ड 2024

Geo Science Award: कदमा निवासी उत्पल कुमार दास ने आरंभिक शिक्षा जोड़ा स्थित संत टेरेसा स्कूल से हासिल की. वर्ष 2001 में स्कूलिंग पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए नॉर्थ ओडिशा की यूनिवर्सिटी के धरणीधर कॉलेज क्योंझर में दाखिला लिया. यहां से बीएससी की डिग्री हासिल की. अपने एकेडमिक गोल को हासिल करने के लिए उत्पल ने पांडेचेरी यूनिवर्सिटी से वर्ष 2008 में भूविज्ञान में मास्टर की डिग्री हासिल की.

Geo Science Award| जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : मूल्यवान खनिज भंडार की खोज और पहचान करने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले झारखंड के उत्पल कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है. जमशेदपुर के कदमा रामनगर रोड नंबर-2 में रहने वाले उत्पल कुमार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में ‘जियो साइंस अवार्ड 2024’ और ‘प्रशस्ति पत्र’ देकर सम्मानित किया. उत्पल कुमार दास इन दिनों भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) भुवनेश्वर में अधीक्षक-पर्यवेक्षक भू-वैज्ञानिक के पद पर पदस्थापित हैं.

एसएनटीआइ के पूर्व कर्मी के बेटे हैं उत्पल

सम्मान समारोह में उत्पल के पिता एसएनटीआइ के पूर्व कर्मी दीपक कुमार दास और माता बसंती दास भी मौजूद रहीं. उत्पल कुमार दास ने खनिज संसाधनों का आकलन और खोज प्राकृतिक संसाधनों के पता लगाने, उनका मूल्यांकन करने और उन्हें आर्थिक लाभ के लिए निकालने योग्य बनाने की प्रक्रिया, जिसमें भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, बहु-विषयक डेटा विश्लेषण और खनन जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं, में अहम भूमिका निभायी.

  • मयूरभंज जिला के केशरपुर-मदनसाही-डुडियासोल एरिया में मूल्यवान खनिज भंडार की खोज और पहचान में निभाई अहम भूमिका
  • रामनगर निवासी व एसएनटीआइ के पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार दास का पुत्र भूवैज्ञानिक भुवनेश्वर में है पदस्थापित

जोड़ा के टेरेसा स्कूल से ली प्रारंभिक शिक्षा

कदमा निवासी उत्पल कुमार दास ने आरंभिक शिक्षा जोड़ा स्थित संत टेरेसा स्कूल से हासिल की. वर्ष 2001 में स्कूलिंग पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए नॉर्थ ओडिशा की यूनिवर्सिटी के धरणीधर कॉलेज क्योंझर में दाखिला लिया. यहां से बीएससी की डिग्री हासिल की. अपने एकेडमिक गोल को हासिल करने के लिए उत्पल ने पांडेचेरी यूनिवर्सिटी से वर्ष 2008 में भूविज्ञान में मास्टर की डिग्री हासिल की. इसके बाद उत्पल ने अपना करियर वर्ष 2010 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) के साथ शुरू किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Geo Science Award: उत्पल की पूरी टीम को मिला पुरस्कार

पर्यवेक्षक भूवैज्ञानिक उत्पल कुमार दास ने मयूरभंज जिले के केशरपुर-मदनसाही-डुडियासोल एरिया में मूल्यवान खनिज भंडार की खोज और पहचान करने में अहम भूमिका निभायी. उनकी इस खोज से न केवल ओडिशा, बल्कि भारत को बड़ा लाभ होने वाला है. इस कार्य के लिए उनकी पूरी टीम को उत्कृष्ट राष्ट्रीय सम्मान ‘जियो साइंस अवार्ड 2024’ मिला है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में बर्बर हत्याकांड, एक ही परिवार के 3 लोगों के मर्डर से लोहरदगा के पेशरार में सनसनी

रांची में जेसोवा दिवाली मेला का आगाज, कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

बिहार, झारखंड समेत 8 राज्यों में होने वाले चुनावों और उपचुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती

झारखंड से जल्द लौटेगा मॉनसून, 99 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश, 10 तक कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्की बारिश संभव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel