19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल के मासूम को फूफा ने गला दबाकर मार डाला, मां की मदद से घर में ही लाश को कर दिया दफन

झारखंड के जामताड़ा जिला से एक सन्न कर देने वाली घटना सामने आयी है. चार साल के एक मासूम की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके फूफा ने अपनी मां की मदद से बच्चे की लाश को घर में ही दफन कर दिया. मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के नामूपारा मोहल्ला का है.शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया.

जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिला से एक सन्न कर देने वाली घटना सामने आयी है. चार साल के एक मासूम की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके फूफा ने अपनी मां की मदद से बच्चे की लाश को घर में ही दफन कर दिया. मामला जामताड़ा थाना क्षेत्र के नामूपारा मोहल्ला का है.

इस बच्चे का नामूपारा मोहल्ला से अपहरण किया गया था. 4 साल के बच्चे के नाम हुसैन शेख है. हुसैन के फूफा अब्राहिम शेख ने अपने साथी अब्दुल सुभान उर्फ शेख सुभान के साथ मिलकर हुसैन की हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए अब्राहिम ने अपने घर में ही बोरे में बंद करके लाश को गाड़ दिया.

लाश को ठिकाने लगाने में इब्राहिम शेख की मां जहीना बीबी ने भी उसका साथ दिया था. पुलिस ने रविवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो, अब्राहिम शेख एवं उसके साथी अब्दुल सुभान उर्फ सुभान शेख ने हत्या करने की बात स्वीकार की और पुलिस को वहां ले गया, जहां लाश को दफन किया था.

Also Read: World Tribal Day 2020: अगर आप आदिवासियों को बहुत पिछड़ा समझ रहे हैं, तो ये आंकड़े आपको चौंका देंगे

शनिवार की देर रात पुलिस ने दोनों की शिनाख्त पर अब्राहिम शेख के घर से दंडाधिकारी की मौजूदगी में बच्चे का शव बरामद किया. पिछले 3 दिनों से अब्राहिम और सुभान पुलिस को गुमराह कर रहा था. बच्चे के लापता होने के साथ ही उसके पिता अंथोनी शेख ने थाना में लिखित आवेदन दिया था. इसके आधार पर दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.

6 अगस्त को बच्चे को ले भागा था अब्राहिम

अब्राहिम और सुभान 6 अगस्त को 4 वर्षीय हुसैन शेख को चॉकलेट देने के बहाने बहला-फुसलाकर ले भागा था. बच्चे ने शोर मचाया, तो दोनों ने मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ में अब्राहिम ने यह भी बताया कि लाश को बोरा में भरकर घर के टाली वाले कमरा के बगल में जो बैठक है, उसमें मिट्टी खोदकर बोरा सहित गाड़ दिया था.

उसने बताया कि शव गाड़ने के बाद उसके ऊपर बालू, लकड़ी आदि जमा कर दिया था. शनिवार की रात मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृत बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इससे पहले अब्राहिम और सुभान पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा. बच्चे की बरामदगी को लेकर जामताड़ा में कई जगहों के अलावा बिहार के जमुई जिला में भी पुलिस को घुमाता रहा.

जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब दोनों टूट गये. पूरी घटना की जानकारी दे दी. अंततः जामताड़ा थाना की पुलिस ने अब्राहिम शेख के घर से बच्चे का शव बरामद किया. बच्चे के शव को दफन किये जाने के बाद से ही अब्राहिम की मां जहीना बीबी किसी भी बाहरी व्यक्ति को उस घर के अंदर जाने से रोक रही थी.

यह है घटना की वजह

घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जाता है. पुलिस जांच में पता चला है कि अब्राहिम शेख का प्रेम विवाह वर्ष 2018 में अंथोनी शेख की बहन के साथ हुआ था. 10 दिन पूर्व अब्राहिम शेख ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी. अंथोनी शेख ने इस पर आपत्ति जतायी और अपने बहनोई को डांट पिलायी. पंचायत करके दोनों के बीच सुलह भी करवायी.

Also Read: नक्सलियों का जोनल कमांडर निशिकांत बोकारो से गिरफ्तार, दुमका से बरामद हुए हथियार

उसी पंचायती के दौरान अब्राहिम शेख ने अंथोनी को सबक सिखाने की धमकी दी थी. पंचायत के बाद अभियुक्त अब्राहिम शेख और उसका दोस्त सुभान शेख को गुरुवार को लगभग 10:30 बजे मौका देकर बहला-फुसलाकर अंथोनी के 4 साल के बेटे को घर से ले गया. अपने दोस्त के साथ मिलकर अब्राहिम ने 4 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें