29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : सांसद सुनिल सोरेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में दिशा कमेटी हुई बैठक, कही ये अहम बात

समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल लक्ष्य 148554 के विरुद्ध 45492 घरों में गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने शेष घरों को भी जल संयोजन से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं मिहिजाम थाना भवन के लिए जमीन की अड़चन को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा.

जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न विभागाें के विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन का महत्वपूर्ण माध्यम है. इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होता है. विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है. कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है. हम सबको मिलजुलकर समस्याओं का निदान करना चाहिए. सांसद ने विभागवार कार्यान्वित विकास योजनाओं के अद्यतन भौतिक व वित्तीय प्रतिवेदनों की समीक्षा की. कहा कि जितनी भी योजनाएं आम लोगों के चलाई जा रही है उसका शत-प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को मिले. यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेवारी है. इसे अपनी जवाबदेही को समझकर लोगों के हित में कार्य करें. पेयजलापूर्ति को लेकर कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घरों में नल से जल कनेक्शन दिया जाना है, जिसे लेकर उन्होंने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल लक्ष्य 148554 के विरुद्ध 45492 घरों में गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने शेष घरों को भी जल संयोजन से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं मिहिजाम थाना भवन के लिए जमीन की अड़चन को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा.

आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को लाभ देने की बात कही

आयुष्मान भारत योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों के साथ-साथ जिले के शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने, केसीसी, पीएम किसान, पीएम ग्राम सड़क आदि योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने योजनाओं में शिलापट्ट नियमानुसार लगाने को कहा. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर अवैध रूप से बनाये गये बंफर हटाने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी शशि भूषण मेहरा ने कहा कि दिशा की बैठक केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा का बेहतर मंच है. जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है. हम सभी समाज के हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: जामताड़ा में पुलिस को देख साइबर अपराधी ने माेबाइल और सिम कुएं में फेंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें