प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला आयोजित की गयी. शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी परेश चंद्र दास और सीआइ निरंजन मिश्रा ने किया. बीएओ ने किसानों को रबी फसलों के उन्नत तकनीक, मिट्टी की सेहत और फसल सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों पर जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत मिट्टी परीक्षण और उसके आधार पर फसल चयन पर चर्चा के साथ हुई. बताया कि स्वस्थ मिट्टी ही बेहतर उत्पादन का आधार है, इसलिए किसानों को समय-समय पर मिट्टी की जांच कर उसके पोषक तत्वों को संतुलित रखना चाहिए. रबी खेती में वैज्ञानिक विधी, उर्वरकों के संतुलित उपयोग और जल प्रबंधन के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की गयी. वहीं बीएओ परेश दास ने विशेष रूप से आलू के पौधों में लगने वाली सामान्य बीमारियों, उनके लक्षण और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि फसल रोगों की प्रारंभिक पहचान से उत्पादन के हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है. साथ ही रबी फसल बीमा योजना की उपयोगिता बताया. इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

