11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का 28 फरवरी को ब्रिगेड में शक्ति प्रदर्शन करेगा, 193 सीटों पर बन गयी बात

कांग्रेस और वाम दलों के बीच गुरुवार को 193 सीटों पर सहमति बन गयी है. 92 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी और 101 पर वामदल चुनाव लड़ेंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में तृणमूल एवं भाजपा को मात देने के लिए बने गठबंधन ने 28 फरवरी को ब्रिगेड में शक्ति प्रदर्शन का भी फैसला किया.

कोलकाता (नवीन कुमार राय) : कांग्रेस और वाम दलों के बीच गुरुवार को 193 सीटों पर सहमति बन गयी है. 92 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी और 101 पर वामदल चुनाव लड़ेंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में तृणमूल एवं भाजपा को मात देने के लिए बने गठबंधन ने 28 फरवरी को ब्रिगेड में शक्ति प्रदर्शन का भी फैसला किया.

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि अब तक 193 सीटों पर बातचीत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 में से बची हुई 101 सीटों पर जल्दी ही सहमति बन जायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र अगले दौर की बैठक होगी और गठबंधन की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.

श्री चौधरी ने बताया कि पिछली बैठक में 77 सीटों पर सहमति बनी थी. इनमें से 44 सीटें कांग्रेस के हिस्से में आयी थीं, जबकि 33 सीटें लेफ्ट को मिलीं थीं. इससे पहले सोमवार को गठबंधन की पहली बैठक में तय हुआ था कि जिस सीट पर जो पार्टी जीती है, उस पर वही चुनाव लड़ेगा. इनमें से वाममोर्चा की 33 सीटें और कांग्रेस की 44 सीटें थीं.

Also Read: West Bengal Election 2021: वामदलों के साथ सीटों के बंटवारे पर बंगाल प्रदेश कांग्रेस ने शुरू किया काम, अधीर रंजन ने बनायी है ये रणनीति

इस तरह तय हो गया है कि कांग्रेस-वाम गठबंधन में 101 सीटों पर वाम मोर्चा चुनाव लड़ेगा और 92 सीटों पर कांग्रेस. कोलकाता स्थित कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में बैठक में वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस, माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र, नरेन चटर्जी, सपन बनर्जी, सरीखे नेता थे.

कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, प्रदीप भट्टाचार्य, मनोज चक्रवर्ती और अब्दुल मन्नान जैसे नेता शामिल हुए. बैठक में तय हुआ कि बाकी सीटों पर जल्द ही सहमति बना ली जाये. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आलाकमान पहले ही प्रदेश कांग्रेस को अल्टीमेटम दे चुका है कि हर हाल में 31 जनवरी तक गठबंधन की रूपरेखा तय हो जानी चाहिए.

Also Read: पश्चिम बंगाल में वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, आलाकमान ने दी गठबंधन को मंजूरी, अधीर रंजन ने किया ट्वीट

वाम मोर्चा का शुरू से ही कहना था कि अगर समय रहते सीटों पर फैसला हो जाये, तो गठबंधन मजबूत स्थिति में रहेगा. लिहाजा, वाम मोर्चा चाहता था कि संयुक्त आंदोलन के तहत गठबंधन जनता का विश्वास हासिल करके चुनाव में जाये. इसलिए 28 फरवरी को गठबंधन ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में ममता बनर्जी के खिलाफ वामदलों के साथ कांग्रेस का गठजोड़, अधीर रंजन चौधरी बोले : बाजी पलट देंगे

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें