7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेक टाउन : भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

अभिषेक बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा नेता अतिश दीपंकर दत्तो उर्फ बाबू सोना दत्त की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लेक टाउन थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर किया गया है अरेस्ट

संवाददाता, कोलकाता

सोशल मीडिया पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा नेता अतिश दीपंकर दत्तो उर्फ बाबू सोना दत्त की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लेक टाउन थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन विधाननगर के भाजपा नेता संजय पैरा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया. भाजपा नेता संजय पैरा ने आरोप लगाया कि लेक टाउन थाने की पुलिस ने एक महिला के माध्यम से फर्जी मामला दर्ज कर भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि अतिश दीपंकर दत्तो उर्फ बाबू सोना दत्त भाजपा के विधाननगर मंडल-4 के अध्यक्ष हैं. हाल ही में भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा की तैयारी को लेकर लेक टाउन के कालिंदी इलाके में बैनर और पोस्टर लगाये गये थे, जिनमें कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों ने बाधा डाली और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. संजय पैरा का दावा है कि इस घटना के बावजूद उल्टा भाजपा नेता के खिलाफ साजिश कर मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया.

वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विरोध जताने पहुंची एक महिला के साथ आरोपी भाजपा नेता ने कथित तौर पर बदसलूकी की थी. महिला की शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले को लेकर राजनीतिक तनाव बना हुआ है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel