12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Ram Mandir Donation : रामगढ़ लेप्रोसी कॉलाेनी के लोगों ने जुटाये 2440 रुपये चंदा, भिखारियों ने भी दिखाया उत्साह

Jharkhand News, Ramgarh News, रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत लेप्रोसी कॉलोनी के लोगों ने भीख मांग कर और दूसरों के घरों में काम कर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किये. इसी कॉलोनी के जीतू महतो ने हर दिन भीख मांग कर श्रीराम जन्मभूमि के लिए 2,100 रुपये का सहयोग राशि दिया. वहीं, एक महिला दूसरों के घरों में काम कर मिले मेहताना से कुछ रुपये निकाल कर राम मंदिर निर्माण के लिए दिये. इसके अलावा कॉलोनी के अन्य लोगों ने भी अपने-अपने स्तर से दान किये.

Jharkhand News, Ramgarh News, रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत लेप्रोसी कॉलोनी के लोगों ने भीख मांग कर और दूसरों के घरों में काम कर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किये. इसी कॉलोनी के जीतू महतो ने हर दिन भीख मांग कर श्रीराम जन्मभूमि के लिए 2,100 रुपये का सहयोग राशि दिया. वहीं, एक महिला दूसरों के घरों में काम कर मिले मेहताना से कुछ रुपये निकाल कर राम मंदिर निर्माण के लिए दिये. इसके अलावा कॉलोनी के अन्य लोगों ने भी अपने-अपने स्तर से दान किये.

श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए निकली हमाजरी रामभक्त टोली लेप्रोसी कालोनी पहुंची. लेप्रोसी कालोनी में पहुंचते ही वहां रहने वाले निम्नवर्गीय लोगों ने कहा कि वो काफी दिनों से इस टोली का इंतेजार कर रहे थे. उनकी आस्था श्रीराम पर इतना है कि हर दिन भीख मांग कर और दूसरों के घरों में काम करके राममंदिर को बनायें जाने में अपना सहयोग देना चाहते हैं.

वहां मौजूद एक वृद्ध व्यक्ति जीतू महतो, जो हर दिन भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि के लिए 2100 रुपये का सहयोग राशि देते हुए बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जो रुपये दिये है वो मैंने भिक्षाटन करके बचाया है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण में सभी लोगों को सहयोग करने की अपील की है.

Also Read: Jharkhand Crime News : फर्जी चेक से सरकारी खाते से 78 लाख रुपये निकले, बीडीओ ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर की शिकायत

इसके अलावा, लेप्रोसी कॉलोनी निवासी एक महिला ने रामभक्तों को 100 रुपये देते हुए बतायी कि वो दूसरों के घरों में काम करके अपना घर- परिवार चलाती है, लेकिन आज श्रीराम मंदिर के लिए सहयोग देते हुए उसे काफी गर्व महसूस हो रहा है और वो इस रशीद को लेमिनेट करवा कर अपने घर में रखेगी, जिससे उसके बच्चों को बड़े होने पर उन्हें बता सके कि तुम्हारी मां भी राममंदिर निर्माण में सहयोग की थी.

लेप्रोसी कॉलोनी से कुल 2,440 रुपये की राशि प्राप्त हुई, जो अपने आप में एक आस्था के प्रति समर्पण दर्शाता है. निधि समर्पण अभियान की टोली में मुख्य रूप से नगर संयोजक छोटू वर्मा, वेद प्रकाश, सह संयोजक सत्यजीत चौधरी, ब्रजेश पाठक, कालाचंद सिंह, यश वर्मा इत्यादि लोग शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel