30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Smallest Phone: हल्का-फुल्का और दमदार फोन Zanco Tiny T1

Zanco Tiny T1 दुनिया का सबसे छोटा फोन है. यह सिक्के से कुछ बड़ा और क्रेडिट कार्ड से काफी छोटा है. इस फोन का वजन केवल 13 ग्राम है. आप इसकी साइज पर मत जाइए, यह हर वह काम कर सकता है, जो एक नॉर्मल फोन करता है.

World Smallest Phone: आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. समय के साथ बदलती तकनीक के दौर में मोबाइल फोन दो तरह के हो गए. पहले आया फीचर फोन और उसके बाद आया स्मार्टफोन. जहां फीचर फोन केवल कॉलिंग और थोड़ा-बहुत मैसेजिंग के लिए उपयुक्त होता है, वहीं इंटरनेट का साथ पाकर स्मार्टफोन सूचना का समंदर बन जाता है. बस एक कमी यह रह जाती है कि यह इतना बड़ा होता है कि इसे हाथ में पकड़ना मुश्किल होता है. कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें स्मार्टफोन या मोबाइल हैंडल करने में मुश्किल होती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे छोटे फोन के बारे में-

Zanco Tiny T1 को इस समय दुनिया का सबसे छोटा फोन बताया जा रहा है. यह क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है. इस फोन का वजन केवल 13 ग्राम है. आप इस फोन की साइज पर मत जाइए, आप इससे लगभग हर वह काम कर सकते हैं, जो एक फीचर फोन से किया जा सकता है. अल्फान्यूमरिक की-बोर्ड वाला यह फोन 0.49 इंच स्क्रीन वाले इस फोन से कॉल और टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं.

Nokia का यह फोन 25 साल बाद नये अवतार में लौटा, 2MP कैमरा और 32GB तक स्टोरेज के साथ मिलेगा Snake Game

World Smallest Phone : Zanco Tiny T1 के फीचर्स क्या हैं?

Zanco का यह फोन सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करनेवाला है.

इस फोन में 300 कॉन्टैक्ट आसानी से सेव कर सकते हैं.

जैंको टाइनी टी1 मीडियाटेक MTK6261D प्रॉसेसर पर काम करता है.

इस छोटे फोन में 32 एमबी रैम और 32 एमबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है.

इसमें 0.49 इंच की 64 x 32 पिक्सल OLED स्क्रीन दी गई है.

इसकी बैटरी 200mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह तीन दिन का स्टैंडबाय और 180 मिनट टॉकटाइम सपोर्ट करने में सक्षम है.

World Smallest Phone : Zanco Tiny T1 की कीमत और खूबियां

जैंको टाइनी टी1 में 2G, ब्लूटूथ, यूएसबी का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में इंटरनेट का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. फोन के निचले हिस्से में लाउडस्पीकर और माइक दिये गए हैं. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस क्यूट से फोन में नैनो सिम कार्ड स्लॉट, बैकलिट T9 कीपैड, माइक्रो USB और ब्लूटूथ दिया गया है. यह 300 तक फोन बुक मेमोरी और 50 SMS को सपोर्ट करता है. Zanco tiny t1 की कीमत 30 यूरो (लगभग 2,700 रुपये) है.

Nokia 2660 Flip : नोकिया का यह फ्लिप फोन बड़े कमाल का है, जानिए कीमत कितनी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें