9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या सच में महंगे होंगे टेलीकॉम प्लान्स, जेब पर बढ़ेगा बोझ?

Telecom Tariff Hike: चर्चा है कि दिसंबर में एयरटेल और वीआई बढ़ाएंगे प्रीपेड दरें, जियो फिलहाल सस्ता रहेगा. यूजर्स को 10-20% ज्यादा खर्च करना होगा

Telecom Tariff Hike: भारत में मोबाइल यूजर्स को इस महीने बड़ा झटका लगने वाला है. सस्ते प्रीपेड प्लान का दौर अब खत्म होने की ओर है क्योंकि प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज दरों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं.

एयरटेल और Vi बढ़ाएंगे दरें, जियो रहेगा सस्ता?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) दिसंबर से अपने प्रीपेड प्लान महंगे करने की तैयारी में हैं. वहीं रिलायंस जियो फिलहाल किसी तरह की बढ़ोतरी से दूर रहकर अपनी प्रतिस्पर्धी रणनीति बनाए हुए है.

क्यों बढ़ रहे हैं टैरिफ?

कंपनियों का कहना है कि नेटवर्क मेंटेनेंस, स्पेक्ट्रम चार्ज और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड की लागत लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही महंगाई और रेगुलेटरी दबाव ने मुनाफे की मार्जिन को कम कर दिया है. ऐसे में टैरिफ बढ़ाना कंपनियों के लिए मजबूरी बन गया है.

कितना बढ़ेगा खर्च?

जानकारी के अनुसार ₹199 से ₹599 वाले प्लान्स में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और OTT सब्सक्रिप्शन वाले पैक में हल्का-फुल्का एडजस्टमेंट होगा.

ग्राहकों पर असर और विकल्प

यूजर्स को अल्पकालिक तौर पर ज्यादा खर्च करना पड़ेगा, लेकिन लंबे समय में यह पैसा बेहतर नेटवर्क कवरेज, तेज डेटा स्पीड और 5G सेवाओं के लिए निवेश होगा. कई ग्राहक जियो या पोस्टपेड प्लान की ओर रुख कर सकते हैं, जहां बदलाव धीमे होते हैं और फायदे ज्यादा मिलते हैं.

Airtel Rs 398 vs Rs 399 Plan: सिर्फ 1 रुपये के अंतर में मिल रहा 2.5GB डेली डेटा और JioHotstar का फायदा

Vi Recharge Plans Under Rs 200: सस्ते में मिल रहे ये 3 कमाल के प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा भी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel