Vi Recharge Plans Under Rs 200: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea अपने यूजर्स को ढेरों सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. Vi के पास 200 रुपये से कम के तीन प्रीपेड प्लान हैं जो काफी पॉपुलर हैं. हम बात कर रहे हैं 179 रुपये, 189 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान की. ये तीनो प्लान्स सस्ते तो हैं लेकिन सवाल यह है कि इनमें से सबसे फायदेमंद प्लान कौन-सा है? ये तीनों प्लान कम कमाई वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
आपको बस यह समझना है कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन-सा प्लान बेहतर बैठेगा. इसके लिए पहले हम इन प्लानों के बेनिफिट्स देखेंगे और फिर जानेंगे कि हर प्लान का रोजाना का खर्च कितना पड़ता है. आइए जानते हैं.
Vodafone Idea के ₹199, ₹179 और ₹189 प्रीपेड प्लान
Vodafone Idea का ₹199 वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी देता है, वहीं ₹179 और ₹189 वाले प्लान की वैलिडिटी 24 और 26 दिन है. इनका औसत रोज का खर्च करीब ₹7.11, ₹7.27 और ₹7.46 बैठता है. साफ बात करें तो कीमत में इन प्लान्स के बीच ज्यादा फरक नहीं है. इतना कम कि ज्यादातर लोग ध्यान भी नहीं देंगे कि कौन सा थोड़ा महंगा है. लेकिन इन प्लान्स में मिलने वाले फायदे जरूर अलग-अलग हैं. आइए आपको बताते हैं.
Vodafone Idea के ₹199, ₹179 और ₹189 प्रीपेड प्लान के फायदे
₹199 वाले प्लान में आपको 2GB डेटा मिलता है, जबकि ₹179 और ₹189 वाले प्लान में 1GB डेटा मिलता है. तीनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS दिए जाते हैं.
अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके ज्यादा डेटा और ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं, तो लगभग इसी रेंज में ₹218 वाला प्लान बेहतर ऑप्शन है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1 महीने की सर्विस वैलिडिटी, 3GB डेटा और कुल 300 SMS मिलते हैं. ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: किसका 3599 रुपये वाला प्लान है बेस्ट डील?

