Airtel Rs 398 vs Rs 399 Plan: देश की दूसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने बेहतरीन नेटवर्क और कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती है, इसलिए करोड़ों यूजर्स एयरटेल का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में करोड़ों यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कंपनी उन्हें अलग-अलग कीमत पर कई सारे प्लान्स ऑफर कर रही है, जिसमें लंबी वैलिडिटी से लेकर अनलिमिटेड डेटा वाले और OTT बेनिफिट्स वाले प्लान शामिल हैं. वहीं, एयरटेल के पोर्टफोलियो में कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन बेनिफिट्स में अंतर है. ऐसा ही प्लान है 398 रुपये और 399 रुपये वाला, जिसमें फर्क तो मात्र 1 रुपये का है, लेकिन डेटा बेनिफिट्स में बहुत फर्क है. आइए जानते हैं डिटेल्स में दोनों प्लान के बारे में.
एयरटेल का 398 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 398 Recharge Plan
398 रुपये वाले प्लान में एयरटेल यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और 2GB डेली डेटा का फायदा कंपनी यूजर्स को दे रही है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको डेटा की टेंशन नहीं होगी, क्योंकि आप अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को फ्री स्पैम अलर्ट, 30 दिनों के लिए फ्री हेलोट्यून्स, JioHotstar का फ्री एक्सेस और Perplexity AI Pro का फायदा मिलेगा.

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 398 Recharge Plan
वहीं, 399 रुपये वाले प्लान में भी कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा यूजर्स को दे रही है. हालांकि, इस प्लान में डेटा ज्यादा मिल रहा है. कंपनी 399 रुपये में यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा का फायदा दे रही है. वहीं, 5G यूजर्स अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में भी JioHotstar का फ्री एक्सेस, 30 दिनों के लिए फ्री हेलोट्यून्स और Perplexity AI Pro का एक्सेस मिलेगा.

कौन सा है बेहतर?
एयरटेल के 398 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान की कीमत में बस 1 रुपये का फर्क है, लेकिन 1 रुपये ज्यादा में कंपनी 500MB डेटा ज्यादा दे रही है. ऐसे में अगर आप 5G यूजर हैं, तो फिर आपके लिए 398 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन है. क्योंकि, आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं, अगर आप 5G यूजर नहीं है और आपको ज्यादा डेटा चाहिए, तो फिर आप 399 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Airtel अपने इस प्लान में दे रहा 90 दिनों की वैलिडिटी, साथ में कॉलिंग और डेली डेटा का फायदा भी
यह भी पढ़ें: Airtel सस्ते में दे रहा रोजाना 3GB डेटा, साथ में Amazon Prime और Sony Liv का मजा

