Airtel Recharge Plan: यूजर्स के बीच बढ़ते OTT क्रेज को देखते हुए अब टेलीकॉम कंपनियां भी अपने प्लान्स में OTT बेनिफिट्स एड कर रही हैं. अलग-अलग प्लान्स में डेटा-कॉलिंग से लेकर Netflix, Amazon Prime, Sony LIV जैसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस कंपनियां फ्री दे रही हैं. ऐसे में देश की दूसरी टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Airtel के पास भी ऐसे कई प्लान हैं, जिसमें यूजर्स OTT बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. आज हम आपको एयरटेल के ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कंपनी Amazon Prime के साथ-साथ Sony LIV और कई सारे अलग-अलग OTT का एक्सेस फ्री दे रही है. साथ ही भर-भरकर डेटा का फायदा भी इस प्लान में मिलेगा.
एयरटेल का कौन सा है प्लान?
एयरटेल के पोर्टफोलियो में 838 रुपये वाला एक प्लान लिस्टेड है. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 56 दिनों वाला प्लान ऑफर कर रही है. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 3GB डेटा का फायदा मिल रहा है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा.

Prime के साथ मिलेंगे कई सारे फ्री OTT
इस प्लान में 56 दिनों के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. इसके अलावा Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है, जिसमें Sony LIV के साथ-साथ Lionsgate Play, Chaupal, Hoichoi, Aha, SunNxt जैसे टोटल 20 OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा यूजर्स ले सकेंगे.

मिलेंगे और भी बेनिफिट्स
इतना ही नहीं, एयरटेल के इस प्लान में फ्री स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून्स और 12 महीनों के लिए Perplexity AI Pro का फ्री एक्सेस मिलेगा.
किसके लिए है बेस्ट?
एयरटेल का ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें OTT देखने का शौक है. साथ ही यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें सस्ते में ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी का फायदा चाहिए.
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi: सालभर चलने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, देखें किसका सबसे सस्ता?
यह भी पढ़ें: Airtel के 2 वॉयस-ओनली प्लान्स हैं बेहद खास, एक तो पूरे 365 दिनों तक सिम बंद नहीं होने देगा

