Airtel Voice Only Plans: Airtel के भारत में इस समय 380 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी अपनी लिस्ट में कई ऐसे किफायती प्रीपेड प्लान देती है जिनकी वैलिडिटी 365 दिन की होती है. इसी साल, TRAI के निर्देशों के बाद Airtel ने दो नए वॉयस-ओनली प्लान पेश किए थे. इनमें से एक प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी देता है और दूसरा पूरे 365 दिनों की. दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS मिलते हैं.
ये लॉन्ग-टर्म Airtel प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो अपना Airtel नंबर सेकंडरी सिम की तरह इस्तेमाल करते हैं या फिर सिर्फ कॉलिंग के लिए रखते हैं. 365 दिन वाले प्लान से उन्हें पूरे साल बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट नहीं रहती. आइए आपको इन प्लान्स के बारें में विस्तार से बताते हैं.
Airtel का 1849 रुपये वाला प्लान
Airtel का ये प्रीपेड सिर्फ 1849 रुपये का है. इसमें यूजर्स को ये सारे फायदे मिलते हैं-
- वैलिडिटी: 365 दिन
- कॉलिंग: पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग (नेशनल रोमिंग भी फ्री)
- SMS: कुल 3,600 फ्री SMS
- एक्स्ट्रा बेनिफिट्स: फ्री Hello Tunes
ध्यान देने वाली बात ये है कि ये प्लान खास तौर पर कॉलिंग और SMS के लिए बनाया गया है. इसमें आपको किसी भी तरह का डेटा फायदा नहीं मिलता. अगर आपको इंटरनेट की जरूरत है, तो आप अलग से Airtel के डेटा ऐड-ऑन पैक ले सकते हैं.
Airtel का 469 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
Airtel का ये प्रीपेड सिर्फ 469 रुपये का है. इसमें यूजर्स को ये सारे फायदे मिलते हैं-
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग: पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग (नेशनल रोमिंग फ्री)
- SMS: 900 फ्री SMS
- एक्स्ट्रा बेनिफिट्स: फ्री Hello Tunes
यह भी पढ़ें: 90 दिनों तक रिचार्ज की नो-टेंशन, सस्ते में Airtel दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा भी

