WhatsApp New AI Image Tool Rolls Out In India: भारत में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी फीचर लॉन्च किया है, जिसमें अब यूजर सीधे चैट विंडो में ही AI की मदद से इमेज बना सकते हैं. यह सुविधा ‘/imagine’ कमांड या @MetaAI को टैग करके इस्तेमाल की जा सकती है. यह नया टूल हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यह सुविधा देश के कोने-कोने तक पहुंचने की संभावना रखती है.
Meta द्वारा विकसित यह टूल पूरी तरह से मुफ्त है और किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की जरूरत नहीं है. उपयोगकर्ता केवल अपनी कल्पना के अनुसार टेक्स्ट टाइप करते हैं, और AI कुछ ही क्षणों में उससे जुड़ी एक विशेष इमेज तैयार कर देता है. उदाहरण के तौर पर, आप लिख सकते हैं – “/imagine कश्मीर की वादियों में उड़ता गुब्बारा”, और AI तुरंत एक कल्पनाशील छवि प्रस्तुत कर देगा.
WhatsApp’s New AI Image Tool: व्यवसाय, शिक्षा और सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करने में भी उपयोगी
WhatsApp का कहना है कि यह फीचर न केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देगा, बल्कि व्यवसाय, शिक्षा और सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करने में भी उपयोगी साबित हो सकता है.
गोपनीयता को लेकर Meta ने स्पष्ट किया है कि केवल वे मैसेज जिनमें @MetaAI को टैग किया गया है, वही प्रॉसेस किये जाएंगे. सामान्य चैट, जैसे पहले, पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगी.
भारत को इस फीचर के लॉन्च के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यहां WhatsApp के 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं. Meta इसे जेनरेटिव AI को आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम मानता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही WhatsApp में AI आधारित स्टिकर, वॉलपेपर और अन्य विज़ुअल कंटेंट टूल्स भी जोड़े जा सकते हैं. यह कदम WhatsApp को एक साधारण मैसेजिंग ऐप से एक रचनात्मक प्लैटफॉर्म की ओर ले जाता है.
WhatsApp Ban: जहां हुआ जन्म, वहीं बैन हुआ व्हॉट्सऐप; ये सेफ्टी का मामला है
कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता