24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता

Hidden Spy Apps: आजकल कई सारे ऐप्स ऐसे आ गए हैं, जो आपके नजर में आए बिना आपके फोन में छिप कर आप पर नजर रख सकते हैं. साथ ही आपके फोन के डेटा को कहीं और शेयर कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इसे लेकर अलर्ट रहे. यहां दिए गए तरीके से पता लगाएं कि कहीं आपके फोन में भी तो कोई जासूसी ऐप नहीं है.

Hidden Spy Apps: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके स्मार्टफोन के जरिए कोई आप पर नजर रख सकता है? आपके फोन के व्हाट्सऐप चैट्स से लेकर कॉल वगेरह सारी जानकारी हासिल कर सकता है. अगर हां, तो आपको बता दें ऐसा मुमकिन है. जी हां, आजकल कई सारे ऐप्स ऐसे आ गए हैं, जो आपके फोन में छुपकर आप पर नजर रख सकते हैं. इन जासूसी ऐप्स के बारे में हमें पता भी नहीं चल पाता और ये आसानी से अपना काम करते रहते हैं.

हाल ही में, मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए प्रूफ के तौर पर पत्नी के व्हाट्सऐप चैट्स को रखा था. जिसे उसने एक जासूसी ऐप के जरिए हासिल किया था. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते आपके व्हाट्सऐप या फोन पर कोई नजर रखे तो फिर जरूरी है कि आप को इस बारे में जानकारी हो. ऐसे में आज हमको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि क्या आपके फोन में भी कोई जासूसी ऐप है या नहीं. अगर है तो उसे कैसे डिलीट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक

ऐसे लगाएं पता

  • बैटरी का जल्दी खत्म होना: अगर अचानक से बिना इस्तेमाल के आपके फोन की बैटरी खत्म होने लगे, तो हो सकता है कि कोई जासूसी ऐप आपके फोन के बैकग्राउंड में चल रहा है.
  • डेटा यूज की जांच करें: अगर आपके बिना इस्तेमाल के ही मोबाइल डेटा ज्यादा खर्च हो रहा है, तो यह भी संकेत हो सकता है कि कोई ऐप आपकी जानकारी को कहीं और शेयर कर रहा है.
  • फोन का ओवरहीट होना: अगर आपका फोन अचानक से ओवरहीट होने लगे तो समझ लें आपके फोन में जासूसी ऐप है.
  • फोन का स्लो होना: अचानक से आपका फोन अगर स्लो काम करने लगे तो ये भी जासूसी ऐप के होने के संकेत हो सकते हैं.

अनजान ऐप की करें जांच

अगर आपको लगता है आपके फोन में किसी तरह का जासूसी ऐप है, तो फिर अपने फोन के Settings में जाकर App list चेक करें. ऐसे में अगर आपको कोई अनजान ऐप या फिर Device Health,Generic terms या फिर अलग से System Settings या Settings नाम का कोई ऐप दिख रहा है, तो फिर ते जासूसी ऐप हो सकता है. ये ऐप आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में चेक करें कि कहीं इस ऐप्स को कैमरा से लेकर लोकेशन या अन्य किसी तरह का परमिशन तो नहीं मिला हुआ है. अगर हां, तो इसे तुरंत ऑफ कर इसके स्टोरेज और डेटा को डिलीट कर ऐप को Uninstall करें. अगर आप उसे डिलीट नहीं कर पा रहे हैं तो फिर फोन को फैक्ट्री रीसेट कर दें. या फिर किसी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मदद लें.

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन पर कॉल के दौरान कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती?

यह भी पढ़ें: Airtel ने किया कमाल, साइबर फ्रॉड से बचे झारखंड-बिहार के लाखों यूजर्स

Shivani Shah
Shivani Shah
Junior content writer, having 3 years experience in digital journalism...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel