24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बबलू बंदर बना संत, तो डॉगेश भाई घुमा रहे केदारनाथ; ऐसे वीडियो बनाकर हो जाएंगे मालामाल, जानिए कमाई का फॉर्मूला

How to Make AI Videos: आजकल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सिर्फ बबलू बंदर और डॉगेश भाई का जलवा बिखरा हुआ है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े सब इस तरह के वीडियो को पसंद कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप भी इस तरह के वीडियो बना सकते हैं और सिर्फ बना नहीं बल्कि उससे लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस खबर में जानिए इस तरह के वीडियो को बनाने का पूरा प्रोसेस.

How to Make AI Videos: इन दिनों सोशल मीडिया पर AI से बने बिल्ली, बंदर, कुत्ता और शेर खूब वायरल हो रहे हैं. अब तक सिर्फ इंस्टाग्राम पर बिल्ली की कहानी देखने को मिलती थी तो अब इस लिस्ट में बबलू बंदर और डॉगेश भाई भी शामिल हो गए हैं. एक तरफ बबलू बंदर सोशल मीडिया पर प्रवचन दे रहा है तो दूसरी तरफ डॉगेश भाई लोगों को केदारनाथ की यात्रा करवा रहे हैं. बबलू बंदर और डॉगेश भाई के ये वीडियोज लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े सब इनके वीडियोज को देखकर लोट-पोट हो रहे हैं. खैर ये तो हो गई एंटरटेनमेंट की बात. आपको शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि ये क्रिएटर्स इन AI कैरेक्टर्स के जरिए सोशल मीडिया से अच्छा-खासा मोटा पैसा कमा रहे हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे बनाए जा रहे हैं? आपको बता दें, ये सारा कमाल AI का है. जी हां, आप भी AI का इस्तेमाल कर इस तरह के मजेदार कैरेक्टर्स बना सकते हैं. यहां जानिए इस तरह के वीडियो को बनाने का पूरा प्रोसेस.

AI में भी है दिल! बबलू बंदर के व्लॉग्स में छिपा इमोशन और मजा, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

सबसे पहले तैयार करें स्क्रिप्ट

इस तरह के फनी वीडियो को बनाने के लिए अआपको सबसे पहले एक स्क्रिप्ट तैयार करनी होगी. जैसे कि आपका बनाया हुआ कैरेक्टर क्या बोलेगा. कसी बात पर मजाक करेगा, बैकग्राउंड कहां का होगा आदि. आपकी स्क्रिप्ट छोटी और आसान भाषा में होनी चाहिए. क्योंकि, इस तरह के वीडियो ज्यादातर 30 सेकेंड से लेकर 2 मिनट तक के होते हैं. अगर आप स्क्रिप्ट नहीं बना पा रहे हैं, तो आप इसके लिए AI ChatGPT की मदद ले सकते हैं. ChatGPT आपको तुरंत ट्रेंडिंग टॉपिक पर मजेदार स्क्रिप्ट बना कर दे देगा. इसके लिए आपको बस AI को टॉपिक और अपने कैरेक्टर के बारे में बताना होगा ताकि वह अच्छी सी स्क्रिप्ट तैयार करके आपको दे दे.

AI से तैयार कर सकते हैं आवाज

स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद उसे आप AI Voice Generator की मदद से किसी भी कैरेक्टर की आवाज तैयार कर सकते हैं. Murf.ai, ElevenLabs या Google Text-to-Speech जैसे टूल्स में आपको सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट डालनी होगी. साथ ही आपको बताना होगा कि आपको अपने कैरेक्टर के लिए किस तरह की आवाज चाहिए. उसके बाद ये AI टूल्स खुद स्क्रिप्ट को एक इंसान की आवाज में कन्वर्ट कर आपको दे देगा. आप अपने कैरेक्टर के हिसाब से AI से वॉइस रिकॉर्ड करवा सकते हैं.

ऐसे बनाएं कैरेक्टर

अब बारी है कैरेक्टर को बनाने की. इसके लिए आप AI या 2D एनिमेशन टूल्स Vyond, Animaker, या Adobe Character Animator मदद ले सकते हैं. यहां आपको बंदर, बिल्ली-कुत्ता जैसे कई कैरेक्टर्स मिल जाएंगे. जिन्हें आप अपने हिसाब से बना सकते हैं. जैसे कि इन टूल्स के जरिए आप अपने कैरेक्टर का पहनावा, बाल, चेहरे का एक्स्प्रेशन आदि वगैरह चुन सकते हैं. आप चाहे तो AI टूल जैसे Midjourney या DALL·E से भी बंदर या बिल्ली की इमेज को बनाकर उसे एनिमेट कर सकते हैं.

अब बारी है लिप-सिंक और मूवमेंट की

कैरेक्टर बन जाने के बाद बारी आती है उसके मुंह से उसकी आवाज को मैच करना. जिसे लिप-सिंक कहा जाता है. इसके लिए Adobe Character Animator, Reallusion iClone या D-ID का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये AI टूल्स खुद से डायलॉग के हर शब्द को कैरेक्टर के मुंह के मूवमेंट से मैच कर देता है. यानी कि AI खुद से पहचान लेता है कि किस शब्द के लिए मुंह कैसे खुलना चाहिए और चेहरे का एक्स्प्रेशन भी कैसा होना चाहिए. इसके अलावा आप फेस ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. यानी कि आप खुद से कैमरे में बोल कर कैरेक्टर का लिप-सिंक कर सकते हैं. जिसके बाद आपके चेहरे को आपका कैरेक्टर कॉपी कर लेगा.

अब है फाइनल एडिटिंग की बारी

कैरेक्टर की आवाज और उसका मूवमेंट सिंक हो जाने के बाद CapCut, VN Editor, या Adobe Premiere Pro जैसे वीडियो एडिटिंग टूल्स से फाइनल एडिट कर लीजिए. इसमें आप बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड इफेक्ट्स और टेक्स्ट जोड़े जाते हैं. कुछ लोग इसमें फनी साउंड इफेक्ट्स या म्यूजिक डालते हैं ताकि वीडियो और फनी लगे. इस तरह से आप भी वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

नहीं मिल रही ड्रीमजॉब? ChatGPT का बस ऐसे करें इस्तेमाल, फिर देखें कमाल

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

संसद सत्र

संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करना कितना उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub