WhatsApp Banned: वॉट्सऐप की लोकप्रियता से आज हम सब वाकिफ हैं. यह ऐप हमारे डेली लाइफ में आने वाले कामों को आसान बनता है. यह ऐप मैसेजिंग के अलावा लोगों को वॉइस कॉल और नोट्स, वीडियो कॉल, फोटो, लोकेशन, मीम्स शेयरिंग जैसे ढेरो ऑप्शन देता है. लेकिन कुछ देशों में यह लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप या तो पूरी तरह से बैन है या फिर सख्त प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. आइए एक नजर डालते हैं उन छह देशों पर जहां वॉट्सऐप इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है और जानते हैं इसके पीछे की वजहें.
ये हैं 6 देश जहां नहीं चलते WhatsApp
चीन
चीन में WhatsApp को व्यापक इंटरनेट नियंत्रण के हिस्से के रूप में ब्लॉक किया गया है. सरकार स्थानीय रूप से विकसित We Chat ऐप को प्राथमिकता देती है, जो इसकी डेटा नीतियों के अधिक अनुरूप हैं. एन्क्रिप्शन और डेटा एक्सेस को लेकर चिंताओं के चलते 2017 से ही चीन में वॉट्सऐप बंद है.
ईरान
ईरान में WhatsApp पर समय-समय पर प्रतिबंध और रुकावटें लगाई जाती रही हैं. सरकार ने राजनीतिक अशांति के कारण इसे प्रतिबंध कर दिया गया था. हाल की रिपोर्टों के अनुसार, कुछ प्रतिबंधों में राहत दी गई है, लेकिन इसके बावजूद यूजर्स को प्लेटफार्म तक पहुंचने में अब भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए अभी भी वहां के लोगों को VPN का सहारा लेना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के WhatsApp कॉल्स को कैसे करें रिकॉर्ड? यहां जान लें आसान तरीका
UAE
अरब अमीरात (UAE) में WhatsApp की वॉयस और वीडियो कॉलिंग सुविधाएं प्रतिबंधित हैं. सरकार ने यह रोक स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों को समर्थन देने के उद्देश्य से लगाई है. हालांकि, WhatsApp पर टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा अब भी उपलब्ध है, लेकिन कॉलिंग फीचर्स पर रोक लगने से ऐप की उपयोगिता काफी हद तक सीमित हो गई है.
कतर
यूएई की तरह ही कतर ने भी WhatsApp की वॉइस और वीडियो कॉलिंग सुविधाओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. हालांकि टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा सामान्य रूप से काम कर रही है, लेकिन कॉलिंग पर यह रोक देश की दूरसंचार उद्योग को समर्थन देने के उद्देश्य से लगाई गई है.
सीरिया
सीरिया में WhatsApp पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध वहां की सरकार द्वारा देश के भीतर संचार को नियंत्रित करने और बाहरी स्रोतों से आने वाली जानकारी की पहुंच को रोकने के लिए किया गया है. यह कदम व्यापक इंटरनेट सेंसरशिप नीति के तहत उठाया गया है.
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया में इंटरनेट पर दुनिया की सबसे सख्त पाबंदियों में से एक लागू है. वहां के नागरिकों को वैश्विक इंटरनेट तक बेहद सीमित पहुंच प्राप्त है. सरकार संचार पर नियंत्रण बनाए रखने और सूचनाओं के मुक्त प्रवाह को रोकने के लिए WhatsApp जैसे ऐप्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए हुए है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में बिना नंबर शेयर किए कर सकेंगे चैटिंग, कंपनी ला रही धांसू फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते Google Maps की ये ट्रिक, जान जाएंगे तो कभी नहीं कटेगा गाड़ी का चालान