24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के WhatsApp कॉल्स को कैसे करें रिकॉर्ड? यहां जान लें आसान तरीका

WhatsApp आज के समय में एक जरूरत बन गई है. लोग इसे मैसेजिंग के साथ-साथ वॉइस और वीडियो कॉल के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि प्राइवेसी और सिक्योरिटी कारणों से इसमें इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दी गई है. लेकिन कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. यूजर्स की बात करें तो इसे 3.5 अरब से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लता रहता है. यह ऐप आज के समय में एक जरूरत बन चुकी है, जिसे लोग मैसेजिंग के साथ-साथ वॉइस और वीडियो कॉल के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.

वॉट्सऐप की सेवाएं कई देशों में उपलब्ध हैं. हालांकि WhatsApp मजबूत सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर्स देता है, लेकिन कई लोगों का मानना ​​है कि ऐप पर की गई कॉल को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है. लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है. कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड किया जा सकता है. आइए आपको बताते है कैसे आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

WhatsApp कॉल को ऐसे करें रिकॉर्ड 

वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने का प्रोसेस थोड़ा अलग है. यह स्मार्टफोन पर किए जाने वाले नॉर्मल कॉल के विपरीत है. WhatsApp में आपको कोई भी इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलती. इसलिए आप वॉट्सऐप के जरिए कॉल्स को रिकॉर्ड नहीं कर सकते. लेकिन, कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से वॉट्सऐप कॉल्स को रिकॉर्ड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते Google Maps की ये ट्रिक, जान जाएंगे तो कभी नहीं कटेगा गाड़ी का चालान

वॉट्सऐप कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए आप Cube ACR और Salestrail जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन आप बिना इन थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल किए वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. उसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में दिए गए स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करना होगा है. आइए जानते हैं कैसे आप इस फीचर का इस्तेमाल कर वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

स्क्रीन रिकॉर्डिंग 

वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने का एक बहुत आसान तरीका है. वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आप स्मार्टफोन में दिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉल शुरू होते ही आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू कर दें, जिससे पूरी कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह रिकॉर्डिंग वीडियो फॉर्मेट में सेव होगी, न कि ऑडियो फॉर्मेट में. रिकॉर्ड की गई फाइल आपको फोन की गैलरी या फाइल मैनेजर के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फोल्डर में आसानी से मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: आपके एरिया में किस कंपनी का आ रहा 5G नेटवर्क? घर बैठे इन स्टेप्स को फॉलो कर लगाए मिनटों में पता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel