24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp पर चैटिंग का मजा होगा दुगना, आया नया AI चैट वॉलपेपर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Update: iOS यूजर्स के लिए WhatsApp के नए अपडेट 25.19.75 में आया Meta AI आधारित चैट वॉलपेपर फीचर. जानें कैसे टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर बनाएं कस्टम वॉलपेपर और WhatsApp चैटिंग अनुभव को बनाएं और भी खास.

WhatsApp Update: आप भी अगर ios यूजर्स तो WhatsApp ने खास आपके लिए अपने नए अपडेट वर्जन 25.19.75 में एक AI-बेस्ड फीचर शामिल किया है. जो अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस अपडेट के साथ Meta AI द्वारा संचालित एक खास AI-जनरेटेड चैट वॉलपेपर ऑप्शन को ऐड किया गया गया है. इस फीचर्स की मदद से अब आप अपनी पसंद के अनुसार अनोखे और कस्टम चैट बैकग्राउंड तैयार कर सकते हैं.

यह फीचर पहले Android डिवाइसेज पर उपलब्ध था लेकिन अब iOS यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं. इसमें यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर वॉलपेपर बना सकते हैं. जैसे आप प्रॉम्प्ट टाइप करेंगे है वैसा ही Meta AI उस प्रॉम्प्ट के अनुसार कई वॉलपेपर डिजाइन तैयार कर देता है.

कैसे करें WhatsApp का नया फीचर इस्तेमाल

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए iOS यूजर्स को WhatsApp की चैट थीम सेटिंग्स में जाना होगा. वहां वॉलपेपर कस्टमाइजेशन सेक्शन में उन्हें Meta AI की मदद से नया वॉलपेपर तैयार करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

  • सबसे पहले वॉलपेपर कस्टमाइजेशन सेटिंग्स में जाएं. 
  • वहां आपको “Create with AI” या “Meta AI” का ऑप्शन दिखाई देगा. 
  • अब अपनी सोच या कल्पना के अनुसार एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें. 
  • इसके आधार पर Meta AI कई डिजाइन विकल्प तैयार करेगा जिन्हें आप स्क्रॉल करके प्रीव्यू कर सकते हैं.

एडवांस्ड पर्सनलाइजेशन की मिलेगी सुविधा

एक बार डिजाइन चुन लेने के बाद यूजर Refinement Tool की मदद से उसमें और भी खुद से बदलाव कर सकते हैं. इस टूल से आप कलर पैलेट बदल सकते हैं, कुछ ग्राफिक एलिमेंट्स को जोड़ या हटा सकते हैं और डिजाइन की डिटेलिंग में सुधार कर सकते हैं. अंत में, तैयार वॉलपेपर को आप सभी चैट्स के लिए एक साथ सेट कर सकते हैं या किसी खास चैट के लिए अलग से भी लगा सकते हैं.

WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका

“तेरी याद आ रही है…,” बेटे को भेजे पिता के व्हाट्सऐप मेसेज ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को रुला डाला

iOS यूजर्स के लिए WhatsApp ला रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर, अब एक ही फोन में चलेंगे दो अकाउंट

WhatsApp Block and Report: कर रहा कोई परेशान, तो जानिए ब्लॉक और रिपोर्ट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में हुई भारी बारिश का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी