WhatsApp Update: आप भी अगर ios यूजर्स तो WhatsApp ने खास आपके लिए अपने नए अपडेट वर्जन 25.19.75 में एक AI-बेस्ड फीचर शामिल किया है. जो अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस अपडेट के साथ Meta AI द्वारा संचालित एक खास AI-जनरेटेड चैट वॉलपेपर ऑप्शन को ऐड किया गया गया है. इस फीचर्स की मदद से अब आप अपनी पसंद के अनुसार अनोखे और कस्टम चैट बैकग्राउंड तैयार कर सकते हैं.
यह फीचर पहले Android डिवाइसेज पर उपलब्ध था लेकिन अब iOS यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं. इसमें यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर वॉलपेपर बना सकते हैं. जैसे आप प्रॉम्प्ट टाइप करेंगे है वैसा ही Meta AI उस प्रॉम्प्ट के अनुसार कई वॉलपेपर डिजाइन तैयार कर देता है.
कैसे करें WhatsApp का नया फीचर इस्तेमाल
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए iOS यूजर्स को WhatsApp की चैट थीम सेटिंग्स में जाना होगा. वहां वॉलपेपर कस्टमाइजेशन सेक्शन में उन्हें Meta AI की मदद से नया वॉलपेपर तैयार करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
- सबसे पहले वॉलपेपर कस्टमाइजेशन सेटिंग्स में जाएं.
- वहां आपको “Create with AI” या “Meta AI” का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब अपनी सोच या कल्पना के अनुसार एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें.
- इसके आधार पर Meta AI कई डिजाइन विकल्प तैयार करेगा जिन्हें आप स्क्रॉल करके प्रीव्यू कर सकते हैं.
एडवांस्ड पर्सनलाइजेशन की मिलेगी सुविधा
एक बार डिजाइन चुन लेने के बाद यूजर Refinement Tool की मदद से उसमें और भी खुद से बदलाव कर सकते हैं. इस टूल से आप कलर पैलेट बदल सकते हैं, कुछ ग्राफिक एलिमेंट्स को जोड़ या हटा सकते हैं और डिजाइन की डिटेलिंग में सुधार कर सकते हैं. अंत में, तैयार वॉलपेपर को आप सभी चैट्स के लिए एक साथ सेट कर सकते हैं या किसी खास चैट के लिए अलग से भी लगा सकते हैं.
WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका
“तेरी याद आ रही है…,” बेटे को भेजे पिता के व्हाट्सऐप मेसेज ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को रुला डाला
iOS यूजर्स के लिए WhatsApp ला रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर, अब एक ही फोन में चलेंगे दो अकाउंट