15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपड़े धोने पर भी नहीं हो रहे साफ? ऐसे करें वॉशिंग मशीन की अंदरूनी सफाई, सालों तक चलेगी नयी जैसी

Washing Machine: क्या आपके भी कपड़े वॉशिंग मशीन में धुलने के बाद साफ नहीं लग रहे? ज्यादातर लोग कपड़ों को साफ करने पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन मशीन को साफ करने की जब बारी आती है तब भूल जाते हैं. नतीजा ये होता है कि गंदी मशीन कपड़ों की चमक बिगाड़ देती है. अब सवाल ये है कि मशीन की सफाई क्यों जरूरी है और इसे कैसे करें? आइए जानते हैं…

Washing Machine Tips: वॉशिंग मशीन आज हर घर की जरूरत बना चुकी है. इसके होने से समय और मेहनत दोनों की बचत होती है. लेकिन अकसर लोग ये बात बात भूल जाते हैं कि हर गंदे कपड़े को साफ करने वाली मशीन भी समय के साथ गंदी हो जाती है. अगर मशीन गंदी हो जाए तो कपड़े भी ठीक से साफ नहीं होंगे. लगातार हार्ड वॉटर और डिटर्जेंट की वजह से मशीन के अंदर गंदगी और मोटी परत जम जाती है.

इसलिए जैसे कपड़ों की सफाई जरूरी है, वैसे ही मशीन की सफाई भी उतनी ही जरूरी है. यहां आज हम आपको आसान और कारगर उपाए बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी वॉशिंग मशीन को लंबे समय तक नई जैसी रख सकते हैं. आइए जानते हैं.

डीस्केल का इस्तेमाल करें

मशीन को अंदर से साफ रखने का सबसे आसान उपाए है डीस्केल का यूज करना. डीस्केल एक पाउडर या लिक्विड होता है, जो वॉशिंग मशीन (Washing Machine) के अंदर जमी गंदगी और डिटर्जेंट की परत को आसानी से निकाल देता है. ये आपको मार्केट में दोनों फॉर्म (पाउडर और लिक्विड) में आसानी से मिल जाएगा.

इसका इस्तेमाल करना भी बहुत सिंपल है. इसकी मदद से आप चुटकियों में ही मशीन (Washing Machine) की अच्छी तरह सफाई कर सकते हैं. अगर आप हर 15 दिन में डीस्केल का इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी मशीन हमेशा साफ-सुथरी और स्मूद चलेगी.

हार्ड सर्विस कराएं

अगर आपकी वॉशिंग मशीन (Washing Machine) थोड़ी पुरानी हो चुकी है और लंबे समय से उसकी सफाई नहीं हुई है, तो सिर्फ डीस्केलिंग से काम नहीं हो पाएगा. ऐसी स्थिति में आपको उसकी हार्ड सर्विस करानी पड़ती है. हार्ड सर्विस में मशीन को खोलकर अंदर तक अच्छे से साफ किया जाता है और खास तरह के केमिकल से जमी हुई जिद्दी गंदगी और मोटी परत को निकाला जाता है.

ये नॉर्मल सफाई से अलग होती है और इसके बाद मशीन (Washing Machine) काफी हद तक साफ-सुथरी और नई जैसी लगने लगती है. ऐसी सर्विस हमेशा किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन या फिर भरोसेमंद लोकल मैकेनिक से ही करानी चाहिए.

वॉटर सॉफ्टनर यूज करें

फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में वॉटर सॉफ्टनर का यूज करना काफी कारगर साबित होता है. इसे सीधे उस पाइप पर लगाया जाता है, जहां से मशीन में पानी आता है. इससे पानी साफ और नरम हो जाता है. ऐसा करने से मशीन के अंदर गंदगी कम जमती है और उसके पार्ट्स भी लंबे समय तक सही सलामत रहते हैं.

अगर आप वॉटर सॉफ्टनर के साथ डीस्केल भी इस्तेमाल करेंगे, तो बार-बार मशीन की भारी-भरकम सर्विस कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नतीजा ये होगा कि आपके कपड़े हमेशा चमकते रहेंगे और मशीन भी लंबे समय तक नई जैसी चलेगी.

यह भी पढ़ें: कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों डाल रहे एल्युमिनियम फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई

यह भी पढ़ें: ड्रायर ऑन होते ही थर-थर कांपने लगती है वॉशिंग मशीन? फॉलो करें ये ट्रिक वरना कबाड़ में जाएगी मोटर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel