Washing Machine Tips: आजकल वॉशिंग मशीन हर घर जरूरत बन गई है. ये कपड़े धोने से लेकर सुखाने तक सबकुछ फटाफट कर देती है. लेकिन कई बार हम देखते हैं कि ड्रायर मोड ऑन होते ही मशीन जोर-जोर से हिलने और आवाज करने लगती है. यह नजारा देख कोई भी टेंशन में आ जाएगा. ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि उनका मशीन खराब हो गया है और बिना देर किए मैकेनिक का कॉल कर देते हैं.
लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार मामला इतना बड़ा हो. कई बार ये दिक्कतें छोटी-मोटी वजहों से भी होती हैं, जिन्हें आप खुद भी आसानी से ठीक कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ आसान हैक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप ये परेशानी चुटकियों में दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं…
ड्रायर में फंसी चीजें चेक कर लें
ड्रायर इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि उसमें कोई चीज फंसी न रह जाए. कई बार कपड़े धोते समय जेब में पड़े सिक्के, पिन या छोटी-मोटी चीजें ड्रम के कोनों में अटक जाती हैं. इससे मशीन (Washing Machine) हिलने-डुलने लगती है और जोर-जोर से आवाज भी करने लगती है. ऐसे में सबसे पहले मशीन का प्लग निकाल दें ताकि खतरा न हो, फिर ड्रम को अच्छे से चेक कर लें और जो भी सामान फंसा हो उसे फौरन निकाल दें.
एक साथ सारे कपड़े न ठूंसे
कपड़े धोते समय अक्सर लोग जल्दी-जल्दी में मशीन (Washing Machine) में कपड़े ठूंस देते हैं. ऐसा करने से एक तरफ ज्यादा वजन हो जाता है और स्पिन करते समय मशीन जोर-जोर से हिलने लगता है. बेहतर है कि कपड़े बराबर फैला कर डालें. भारी और हल्के कपड़े साथ में न डालें और हमेशा मशीन की क्षमता के हिसाब से ही मशीन में कपड़े डालें.
मशीन का लेवल ठीक रखें
अगर वॉशिंग मशीन (Washing Machine) प्लेन जगह पर नहीं रखी होगी, तो कपड़े धोते या स्पिन करते समय ड्रम हिलने-डुलने लगेगा और जोर की आवाज करेगा. इसलिए मशीन हमेशा समतल और मजबूत जगह पर रखनी चाहिए.
ट्रांसपोर्ट बोल्ट हटाना न भूलें
नई वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में पीछे की तरफ कुछ ट्रांसपोर्ट बोल्ट लगे होते हैं, जो मशीन को सेफ रखने के लिए डाले जाते हैं. अगर इन्हें हटाया नहीं गया तो मशीन कपड़े धोते समय खासकर स्पिन मोड में जोर से हिलने लगेगी. इसलिए सबसे पहले यूजर मैनुअल देखकर ये बोल्ट निकाल दें.
रबर मैट का यूज करें
अगर वॉशिंग मशीन (Washing Machine) जमीन पर खिसकती है तो उसकी आवाज और झटके ज्यादा लगने लगते हैं. ऐसे में मशीन के नीचे एंटी-वाइब्रेशन वाला रबर मैट बिछा दें. इससे मशीन एकदम टाइट खड़ी रहेगी और हिलना-डुलना बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
यह भी पढ़ें: बरसात में वॉशिंग मशीन चलाते समय न करें ये गलतियां, ऐसे फुंक जाएगी मोटर कि कबाड़ी वाला मुफ्त में भी नहीं लेगा

