24.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

बरसात में वॉशिंग मशीन चलाते समय न करें ये गलतियां, ऐसे फुंक जाएगी मोटर कि कबाड़ी वाला मुफ्त में भी नहीं लेगा

Washing Machine Tips: मॉनसून के दौरान वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते समय खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कंट्रोल पैनल को पानी से दूर रखें और साफ करने के लिए हमेशा सूखे कपड़े का ही यूज करें. मशीन में कैपासिटी से ज्यादा कपड़े न डालें, क्योंकि इससे मोटर पर एक्स्ट्रा लोड पड़ सकता है.

Washing Machine Tips: देश में मॉनसून का सीजन चल रहा है और पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में लोग कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि इससे समय और मेहनत दोनों की बचत हो जाती है. इसका एक और फायदा यह भी है कि मॉडर्न वॉशिंग मशीन में कपड़े भी सुख जाते हैं जिससे काफी राहत मिलती हैं.

लेकिन वो कहते है न कि हर मशीन को चलाने का एक सही तरीका होता है, और यदि उस तरीके का पालन न किया जाए तो उसका खराब होना लगभग तय है. यह नियम वॉशिंग मशीन (Washing Machine) पर भी लागू होता है. कई बार लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनकी मशीन को नुकसान पहुंचाती हैं. ये गलतियां दिखने में तो मामूली लगती हैं लेकिन थोड़ी-सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं वो आम गलतियां जो लोग बरसात के मौसम में वॉशिंग मशीन चलाते समय अक्सर कर बैठते हैं…

एक साथ ज्यादा कपड़े ठूंस देना

अक्सर लोग मौसम को देखते हुए वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में एक बार में ही ढेर सारे कपड़े ठूंस देते हैं. उनको ऐसा लगता है कि ऐसा करने से समय और बिजली दोनों की बचत होगी, लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है. जरूरत से ज्यादा कपड़े भरने से मशीन की मोटर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे ड्रम ठीक से घूम नहीं पाता और कपड़े भी ठीक से साफ नहीं हो पाते. यहां तक कि इस वजह से मोटर के खराब होने या जलने का खतरा भी बढ़ जाता है.

डीस्केलर न यूज करना 

कई लोग वॉशिंग मशीन (Washing Machine) को बाहर से तो काफी चमका कर रखते हैं, लेकिन उसकी अंदरूनी सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. मशीन के अंदर जमी गंदगी को हटाने के लिए डीस्केलर पाउडर या लिक्विड का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. इसलिए महीने में कम से कम एक बार मशीन को बिना कपड़ों के, सिर्फ डीस्केलर डालकर चलाना चाहिए. इससे न केवल मशीन की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है, बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है.

कंट्रोल पैनल गिला हो जाना 

अक्सर लोग अपनी मशीन (Washing Machine) को ज्यादा साफ रखने के चक्कर में उसे गीला करके पोंछने की कोशिश करते हैं या फिर मशीने को बालकोनी में रख देते हैं जहां बारिश की बूंदे उसपर पड़ती हैं. अगर पानी की बूंदें मशीन में लगी कंट्रोल पैनल में चली गयी तो मशीन खराब हो सकता है. 

कंट्रोल पैनल मशीन का वह हिस्सा है, जिसके जरिए इसे कंट्रोल किया जाता है, और इसी में मशीन का मदरबोर्ड यानी पीसीबी लगा होता है. अगर यह हिस्सा गीला हो जाए, तो इसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और रिपेयरिंग के समय भारी खर्च आ सकता है. 

स्टैंड का इस्तेमाल न करना

वॉशिंग मशीन के साथ स्टैंड या ट्रॉली का इस्तेमाल करना जरूरी है. यह न केवल मशीन को आसानी से इधर-उधर ले जाने में मदद करता है, बल्कि इसकी बॉडी को जंग लगने से भी बचाता है. वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का बार-बार गीला होना आम बात है. खासकर सेमी-ऑटोमैटिक मशीनों में ये ज्यादा देखने को मिलता है. शुरुआत में यह मामूली लग सकता है, लेकिन लगातार नमी के कारण मशीन के निचले हिस्से से जंग लगना शुरू हो जाता है, जिससे बॉडी धीरे-धीरे खराब होने लगती है.

यह भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग

यह भी पढ़ें: मॉनसून में फ्रिज को रखना है सही-सलामत तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, वरना हाय-हाय करते रह जाएंगे आप

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub