Vi 50GB Extra Data Offer: दिवाली भले ही खत्म हो गई है, लेकिन Vi का दिवाली ऑफर अभी भी चल रहा है. जिसमें कंपनी अपने तीन प्लान्स में यूजर्स को 50GB डेटा एक्स्ट्रा दे रही है. ये तीनों ही प्लान्स कंपनी के एनुअल प्लान्स हैं. ऐसे में अगर आप भी लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं, तो फिर Vi का ये ऑफर आपके बड़े काम का है. जिससे न सिर्फ आपको साल भर की वैलिडिटी मिलेगी बल्कि अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ आपको JioHotstar और Prime का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. तो फिर चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.
Vi का 3499 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 3499 Prepaid Plan
Vi के 3499 रुपये वाले प्लान में आपको 365 दिन यानी पूरे साल भर की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा आपको हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलेगा. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में आपको हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. लेकिन इसके अलावा इस प्लान में आपको 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. हालांकि, ये 50GB डेटा सिर्फ 90 दिनों के लिए ही रहेगा. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको साल भर अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स कि बात करें तो इस प्लान में आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, बिना किसी चार्ज के पूरे महीने के लिए 2GB एक्स्ट्रा बैकअप डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा मिलेगा.

Vi का 3699 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 3699 Prepaid Plan
Vi के 3499 रुपये वाले प्लान की तरह ही Vi का 3699 रुपये वाला प्लान है. इसमें भी आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग का फायदा मिलेगा. हालांकि, इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा और 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. वहीं, 5G यूजर साल भर अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स में वही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, बिना किसी चार्ज के पूरे महीने के लिए 2GB एक्स्ट्रा बैकअप डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा यूजर्स को मिलेगा. साथ ही इस प्लान में आपको 1 साल के लिए फ्री JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Vi का 3799 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 3799 Prepaid Plan
Vi के 3699 रुपये वाले प्लान की तरह ही Vi का 3799 रुपये वाला प्लान है. इसमें भी आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग, डेली 2GB डेटा और 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. वहीं, 5G यूजर को साल भर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में वीकेंड डेटा रोलओवर, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा और बिना किसी चार्ज के पूरे महीने के लिए 2GB एक्स्ट्रा बैकअप डेटा का फायदा मिलेगा. हालांकि, इसमें यूजर्स को JioHotstar की जगह Amazon Prime Videos Lite का मोबाइल और TV का फ्री सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल के लिए मिलेगा.

Vi का 50GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किन प्लान्स में मिल रहा है?
Vi ये ऑफर अपने तीन एनुअल 3499 रुपये, 3699 रुपये और 3799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स में दे रहा है. इन तीनों प्लान्स में यूजर्स को 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा का फायदा मिलेगा.
क्या यह 50GB एक्स्ट्रा डेटा पूरे साल चलेगा?
नहीं, यह एक्स्ट्रा 50GB डेटा सिर्फ 90 दिनों के लिए वैलिड रहेगा. हालांकि, इन प्लान्स में डेली डेटा लिमिट (1.5GB या 2GB डेली) भी है, जो साल भर के लिए यूजर्स को मिलेगा.
क्या एक्स्ट्रा 50GB डेटा खत्म होने के बाद भी सभी यूजर्स को साल भर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा?
नहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो ही आपको साल भर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. अगर आप 4G यूजर हैं, तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा नहीं मिलेगा.
आपके लोकेशन में Vi का 5G नेटवर्क है या नहीं कैसे चेक करें?
आपके लोकेशन में Vi का 5G नेटवर्क है या नहीं यह आप आसानी से Vi ऐप को डाउनलोड कर जान सकते हैं. आपको बस ऐप डाउनलोड कर ओपन करना होगा. इसके बाद होम स्क्रीन पर Vi 5G सेक्शन या बैनर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Check 5G Availability या Check Coverage ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें. फिर अपने लोकेशन का पिन कोड डालें. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आ जाएगा कि आपके एरिया में Vi का 5G सर्विस है या नहीं.
Vi ने कराई 5G यूजर्स की मौज, 449 रुपये में दे रहा अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT का मजा
Vi का ये प्रीपेड प्लान है जबरदस्त, सस्ते में 28 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

