20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसका जवाब देना तो ChatGPT के बस की भी नहीं, बंदे ने पूछा ऐसा सवाल, सुनकर AI ने भी जोड़ लिए हाथ

आज के समय में लगभग हर कोई ChatGPT का इस्तेमाल कर रहा है. हमारे सवालों का झटपट जवाब देने के लिए AI को अपडेट भी किया जा रहा है. satह ही कई फीचर्स भी जोड़े जा रहे हैं. कई लोगों ने तो ये तक कह दिया कि AI भविष्य में इंसानों की जॉब खा जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) सच्चाई बयां कर रहा है. दरअसल, एक शख्स ने ChatGPT से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब ChatGPT के पास भी नहीं था.

Viral Video: आज के समय में पढ़ाई से लेकर किसी भी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए हर कोई ChatGPT का इस्तेमाल कर रहा है. क्योंकि, कहा जाता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के पास मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब होता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है कि जिसे देख कर हर कोई यही कह रहा है कि कितना भी AI स्मार्ट हो लेकिन भारतीयों के सामने तो यह भी फेल है. दरअसल, एक खुरापाती दिमाग वाले बंदे ने ChatGPT से ऐसा सवाल कर दिया कि, ChatGPT का भी दिमाग फिर गया और अंत में चैटबॉट ने हार भी मान ली. आप भी देखिए ये वीडियो.

बंदे ने क्या पूछा सवाल?

सोशल मीडिया Instagram प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @ai_paglu__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक यूजर ChatGPT से सवाल पूछता है कि, ‘एक अंधे शख्स की बीवी मर गई है ये बात गूंगा शख्स अंधे व्यक्ति को कैसे बताएगा?’ ये पहेली सुनने के बाद अच्छे-अच्छे दिमाग वाले एक बार को सोच में पड़ जाते हैं. लेकिन ChatGPT भी इस सवाल में फंस गया. हालांकि, वीडियो यहीं खत्म नहीं होता है. सवाल पूछने वाला शख्स काफी देर तक AI चैटबॉट से बात भी करता है. लेकिन कई बार ट्राई करने के बाद भी ChatGPT ने ये कहते हुए हार मान ली कि इस सवाल का जवाब देना उसके बस की बात नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Ai_paglu (@ai_paglu__)

लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘ये पहेली तो AI के लिए आउट ऑफ सिलेबस निकली.’ वहीं, कई यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि, ‘एक आसान सी पहेली ने AI की हवा निकाल दी, ये इंसान की जॉब क्या ही खाएगा.’

यह भी देखें: Viral Video: ChatGPT बनी लड़के की गर्लफ्रेंड, मां से जब करवाई बात तो एक सवाल पर मम्मी के उड़ गए होश

यह भी देखें: Viral Video: iPhone 12 को बना डाला iPhone 17 Pro Max, दुकानदार का ये जुगाड़ देख पकड़ लेंगे माथा

यह भी देखें: 2 October 2025 को पहले क्या मनेगा? सवाल पर भिड़ गए AI वाले रावण और गांधी जी, देखें VIRAL VIDEO

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel