21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: ChatGPT बनी लड़के की गर्लफ्रेंड, मां से जब करवाई बात तो एक सवाल पर मम्मी के उड़ गए होश

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बेटा अपनी मां की बात अपनी गर्लफ्रेंड से करवाता दिख रहा है. मेजदार बात यह है कि वो गर्लफ्रेंड असली लड़की नहीं, बल्कि ChatGPT का चैटबॉट है. आइए देखते हैं इस वीडियो को...

Viral Video: धीरे-धीरे जेनरेटिव AI और उसके चैटबॉट हमारी जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे अपने मनोरंजन या प्रैंक के लिए. ऐसा ही हाल ही में एक लड़के ने किया, जिसने ChatGPT के चैटबॉट से अपनी मां को प्रैंक किया. इंस्टाग्राम अकाउंट @pahadi_eja एक मां-बेटे का अकाउंट है, जो पहाड़ों में रहते हैं और अक्सर मजेदार वीडियोज बनाते हैं.

हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बेटा अपनी मां को अपनी “गर्लफ्रेंड” से फोन पर बात करवा रहा है. मजेदार बात ये है कि वो गर्लफ्रेंड असली नहीं, बल्कि चैटजीपीटी का चैटबॉट है. आइए देखते हैं इस वीडियो को… 

मां ने की ChatGPT से बात-चित 

मां को लगता है कि सामने असली लड़की है और वो उनके बेटे की गर्लफ्रेंड है. मां गुस्सा नहीं हुई बल्कि प्यार से बातें करना शुरू की. उन्होंने उसका नाम पूछा और फिर ये जानना चाहा कि वो कहां रहती है. चैटबॉट ने बताया कि वो वर्चुअल है, इसलिए उसका कोई घर नहीं है. ये सुनकर मां थोड़ी हैरान हो गयी और बेटे की तरफ देखने लगीं. तब बेटे ने हंसते हुए कहा कि वो विदेश की है, भारत की नहीं. ये मजेदार बात देखकर साफ दिखा कि मां कितनी भोली और प्यारी दिल वाली है.

Viral Video: देखें वीडियो

लोगों ने किए कमेंट्स

वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं. किसी ने लिखा, “हम आखिरी जेनरेशन हैं जिनकी मां इतनी मासूम और भोली होंगी.” एक यूजर ने कहा, “कितनी मासूम मां है.” किसी ने मजाक में लिखा, “आंटी के साथ तो धोखा हो रहा है.”

यह भी देखें: Viral Video: iPhone 12 को बना डाला iPhone 17 Pro Max, दुकानदार का ये जुगाड़ देख पकड़ लेंगे माथा

यह भी देखें: 2 October 2025 को पहले क्या मनेगा? सवाल पर भिड़ गए AI वाले रावण और गांधी जी, देखें VIRAL VIDEO

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel