भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बिहेवियरल इंसाइट्स लिमिटेड (BIT) नाम की एक रिसर्च संस्था के साथ हाथ मिलाया है. इनका मकसद बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट की प्रोसेस को आसान बनाना है. यह साझेदारी उन जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट्स (MBU) को बेहतर बनाने पर ध्यान देगी, जो हर बच्चे को 5 और 15 साल की उम्र में कराने होते हैं. इन अपडेट्स में नए फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो लिए जाते हैं.
5 से 17 साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट हुआ फ्री
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 5 से 17 साल के बच्चों के लिए होने वाले अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) पर लगने वाली सभी फीस हटा दी है. ये सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी और पूरा एक साल तक लागू रहेगी. यह कदम माता-पिता की आर्थिक चिंता को कम करने में मदद करेगा और उन्हें तय समय के अंदर MBU पूरा करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगा.
ब्लू/बाल आधार अपडेट कराने का खर्च कितना है?
5-7 साल और 15-17 साल की उम्र में होने वाला पहला और दूसरा MBU (Mandatory Biometric Update) बिल्कुल फ्री में किया जाएगा. अगर इन उम्र के स्लॉट से एक साल बाद जाकर अपडेट कराते हैं, तो फिर हर MBU पर ₹125 का शुल्क लगेगा. इस नए नियम के बाद 5 से 17 साल तक के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट लगभग पूरी तरह मुफ्त हो गया है. इसमें बच्चे के नए फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो दोबारा लिए जाते हैं.
5 से 17 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट कैसे कराएं?
जब बच्चे का पहला आधार बनाया जाता है, तब उसके बायोमेट्रिक नहीं लिए जाते. लेकिन जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तो उसका पहला बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) कराना जरूरी होता है. इसके बाद 15 साल की उम्र में दूसरा MBU करवाया जाता है.
इस दौरान क्या-क्या अपडेट किया जाता है?
- बच्चे की नई फोटो
- फिंगरप्रिंट
- आइरिस स्कैन
कहां कराएं अपडेट?
बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए माता-पिता को नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ेगा. आपके घर के सबसे पास कौन-सा सेंटर है, यह पता करने के लिए आप भूवन आधार पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. यहां पूरे देश के सभी अधिकृत आधार केंद्रों की लिस्ट और उनके पते आसानी से मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बदल गया घर का एड्रेस, तो अब Aadhaar Card भी कर लें अपडेट, बस करने होंगे ये आसान स्टेप्स फॉलो

