Smart TV Under Rs 10000: अगर आप बहुत कम बजट में स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं, तो अब मौका है. अमेजन इंडिया पर ऐसे स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं जिनकी कीमत ₹10,000 से कम है और ब्रांड-नाम के साथ स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं. चलिए जानते हैं इन तीन चर्चित मॉडल्स के बारे में…..
सैंसुई का बजट स्मार्ट विकल्प
सैंसुई (Sansui) का 32 इंच मॉडल HD-रेडी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें वाई-फाई, इन-बिल्ट ऐप स्टोर, गेम सपोर्ट और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिये गए हैं. यह बजट ₹9,800 के अन्दर उपलब्ध है, जो स्मार्ट टीवी की दुनिया में एक आकर्षक शुरुआत है.
कोडक का एंड्रॉयड आधारित विकल्प
कोडक (Kodak) 9X PRO सीरीज में 32 इंच का स्मार्ट टीवी है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लूटूथ 5.0, ईथरनेट पोर्ट, स्क्रीन-मिररिंग जैसी सुविधाएं हैं. कीमत ₹9,499 के आसपास बताई गई है.
VW का सबसे किफायती स्मार्ट टीवी
VW ब्रांड के इस मॉडल में 32 इंच स्क्रीन, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. इसके अलावा 20 वॉट साउंड सिस्टम और एनर्जी-सेविंग रेटिंग भी मिली है. कीमत मात्र ₹6,899 के आसपास है. इस लिस्ट में बजट में सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी विकल्प है.
स्मार्ट TV के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं
₹10,000 से कम में स्मार्ट TV लेने का यह ट्रेंड साबित करता है कि अब स्मार्ट होने के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं रही. लेकिन खरीदते समय स्क्रीन-साइज, रेजॉल्यूशन, कनेक्टिविटी और ब्रांड-वारंटी जैसे पहलुओं का ध्यान देना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के लिए दी गई है. प्रभात खबर या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करते हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें. ध्यान रहे प्रभात खबर या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.
घर की हवा होगी एकदम साफ, बस Air Purifier खरीदने से पहले ये चीजें कर लें चेक
गलत हीटर चुन लिया, तो ठंड नहीं छोड़ेगी पीछा, जानिए आपके कमरे के लिए कौन सा है बेस्ट

