19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹10,000 से कम में स्मार्ट टीवी अब आम जनता के घर, अमेजन पर तीन जबरदस्त विकल्प

Smart TV Under Rs 10000: अमेजन इंडिया पर ₹10,000 से कम में मिलने वाले स्मार्ट टीवी - Sansui, Kodak, VW जैसे ब्रांड्स के फीचर्स और कीमतें जानें

Smart TV Under Rs 10000: अगर आप बहुत कम बजट में स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं, तो अब मौका है. अमेजन इंडिया पर ऐसे स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं जिनकी कीमत ₹10,000 से कम है और ब्रांड-नाम के साथ स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं. चलिए जानते हैं इन तीन चर्चित मॉडल्स के बारे में…..

सैंसुई का बजट स्मार्ट विकल्प

सैंसुई (Sansui) का 32 इंच मॉडल HD-रेडी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें वाई-फाई, इन-बिल्ट ऐप स्टोर, गेम सपोर्ट और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिये गए हैं. यह बजट ₹9,800 के अन्दर उपलब्ध है, जो स्मार्ट टीवी की दुनिया में एक आकर्षक शुरुआत है.

कोडक का एंड्रॉयड आधारित विकल्प

कोडक (Kodak) 9X PRO सीरीज में 32 इंच का स्मार्ट टीवी है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लूटूथ 5.0, ईथरनेट पोर्ट, स्क्रीन-मिररिंग जैसी सुविधाएं हैं. कीमत ₹9,499 के आसपास बताई गई है.

VW का सबसे किफायती स्मार्ट टीवी

VW ब्रांड के इस मॉडल में 32 इंच स्क्रीन, एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. इसके अलावा 20 वॉट साउंड सिस्टम और एनर्जी-सेविंग रेटिंग भी मिली है. कीमत मात्र ₹6,899 के आसपास है. इस लिस्ट में बजट में सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी विकल्प है.

स्मार्ट TV के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं

₹10,000 से कम में स्मार्ट TV लेने का यह ट्रेंड साबित करता है कि अब स्मार्ट होने के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं रही. लेकिन खरीदते समय स्क्रीन-साइज, रेजॉल्यूशन, कनेक्टिविटी और ब्रांड-वारंटी जैसे पहलुओं का ध्यान देना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के लिए दी गई है. प्रभात खबर या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करते हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें. ध्यान रहे प्रभात खबर या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.

घर की हवा होगी एकदम साफ, बस Air Purifier खरीदने से पहले ये चीजें कर लें चेक

गलत हीटर चुन लिया, तो ठंड नहीं छोड़ेगी पीछा, जानिए आपके कमरे के लिए कौन सा है बेस्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel