16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलत हीटर चुन लिया, तो ठंड नहीं छोड़ेगी पीछा, जानिए आपके कमरे के लिए कौन सा है बेस्ट

Best Room Heater: इस सर्दी अगर आप भी अपने रूम को गर्म करने के लिए हीटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर खरीदने से पहले जानिए कौन सा हीटर आपके रूम के लिए सही है और कौन कितनी जल्दी आपके रूम को गर्म करेगा.

Best Room Heater: सर्दियां आते ही एयर कंडीशनर की जगह Room Heater की डिमांड बढ़ जाती है. ठंड की शुरुआत होते ही ऑफलाइन मार्केट से लेकर ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के रूम हीटर मिलने लगते हैं. ऐसे में हीटर खरीदने से पहले कई लोगों के दिमाग में एक ही सवाल उठता है कि कौन सा रूम हीटर खरीदना बेहतर होगा, जो बिना ज्यादा बिजली की खपत किये रूम को जल्द गर्म कर दे और रूम के लिए अच्छा भी हो? बता दें मार्केट में कई तरह के हीटर ऑप्शंस उपलब्ध है. हर हीटर की अपनी टेक्नोलॉजी, हीटिंग कैपेसिटी और इस्तेमाल करने का तरीका है. इतना ही नहीं, छोटे से लेकर बड़े कमरे और बच्चों के कमरे में हर जगह के लिए अलग तरह के हीटर फिट बैठते हैं. ऐसे में अगर गलती से भी गलत हीटर खरीद लिया तो कमरे में गर्मी की जगह धुआं, बदबू और सिरदर्द ज्यादा मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि घर के लिए रूम हीटर खरीदने से पहले यह जान लें कि कौन सा हीटर आपके कमरे के लिए सबसे बेहतर है.

कितने तरह के होते हैं Room Heater?

आमतौर पर रूम हीटर चार कैटेगरीज में आते हैं:

फैन-ब्लोअर हीटर,
कन्वेक्शन हीटर,
रेडिएंट हीटर,
ऑयल-फिल्ड हीटर

कौन सा कमरे के लिए रहेगा बेस्ट?

फैन-ब्लोअर हीटर: अगर आपका कमरा छोटा है, तो फिर छोटे कमरे के लिए फैन हीटर बेस्ट माने जाते हैं. फैन हीटर कमरे में गर्म हवा को तेजी से फेंकते हैं और रूम के टेंपरेचर को मिनटों में बढ़ाते हैं, जिससे कमरा जल्दी गर्म हो जाता है. साथ ही ये बजट में आसानी से फिट हो जाते हैं. हालांकि, इस तरह के हीटर थोड़ा आवाज करते हैं और लंबे समय तक चलने पर हवा ड्राई कर देते हैं.

ऑयल-फिल्ड हीटर: अगर आपका कमरा बड़ा है और आप उसे लंबे समय तक के लिए गर्म रखना चाहते हैं, तो फिर ऑयल-फिल्ड हीटर अच्छा ऑप्शन है. यह हवा को बिना ड्राई किए कमरे को गर्म करता है. यह बिजली की खपत भी कम करता है और बच्चों और बुजुर्गों के लिए सेफ भी है. ऑयल-फिल्ड हीटर का इस्तेमाल आप अपने लिविंग रूम या मास्टर रूम के लिए कर सकते हैं. हालांकि, यह कमरे को गर्म करने में थोड़ा समय लेता है, लेकिन यह लंबे समय तक रूम को गर्म रखता है. वहीं, यह थोड़ा महंगा भी है.

कन्वेक्शन हीटर: कन्वेक्शन हीटर स्टडी रूम, बेडरूम और छोटे लिविंग रूम के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के हीटर में एक हीटिंग कॉइल/एलिमेंट होता है, जो हवा को गर्म करता है. इससे कमरे में गर्मी बनी रहती है.

रेडिएंट हीटर: रेडिएंट हीटर में क्वार्ट्ज, हैलोजन या इंफ्रारेड रॉड्स लगी होती हैं, जो लाल/पीली रोशनी के साथ रेडिएंट हीट पैदा करती हैं. यह गर्मी सीधा शरीर पर पड़ती है और तुरंत एहसास देती है. रेडिएंट हीटर बहुत छोटे कमरे, सिंगल पर्सन या 2 लोगों के लिए, स्टडी रूम, ऑफिस केबिन या बेड के पास रखने के लिए अच्छा ऑप्शन है. ध्यान दें कि यह पूरे कमरे को गर्म नहीं करता, बल्कि सामने बैठे इंसान को ही गर्म कर के देगा. यह बजट में भी फिट बैठता है.

हीटर खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?

रूम हीटर खरीदते समय सिर्फ बजट देखना काफी नहीं होता, बल्कि कमरे का साइज, आपकी जरूरत और सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी है. जैसे कि छोटे कमरों के लिए फैन हीटर अच्छा ऑप्शन है. वहीं, बड़े कमरों के लिए ऑयल-फिल्ड हीटर. इसके अलावा अगर आप स्टडी रूम या सिर्फ अपने लिए हीटर चाहते हैं, तो फिर रेडिएंट हीटर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ठंड में गर्म पानी की टेंशन खत्म, Flipkart पर 10 हजार से कम में मिल रहे हैं धांसू Storage Geyser

यह भी पढ़ें: खराब हवा से चाहिए राहत, तो बजट में घर के लिए ये Air Purifier रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel