16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड में गर्म पानी की टेंशन खत्म, Flipkart पर 10 हजार से कम में मिल रहे हैं धांसू Storage Geyser

Best Storage Geyser Under Rs 10000: अगर आप गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर फ्लिपकार्ट पर आपको 10 हजार से कम में बढ़िया गीजर मिल जाएंगे. ये गीजर 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. यानी कि बिजली की खपत कम करेंगे.

Best Storage Geyser Under Rs 10000: इस ठंडे मौसम में सुबह-सुबह ठंडे-ठंडे पानी से नहाना या फिर किचन का काम करना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं है. ऐसे में इस ठंडे पानी से बचने के लिए कई घरों में गीजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. गर्म पानी के लिए गीजर सुरक्षित और आरामदायक ऑप्शन होते हैं. ऐसे में अगर आप भी गर्म पानी के लिए घर में गीजर लगवाना चाहते हैं, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर आपको 10 हजार से कम में बढ़िया रेटिंग वाले स्टोरेज वाटर गीजर मिल जाएंगे. आइए डालते हैं एक नजर इन डील्स पर.

Crompton का 10L स्टोरेज वाटर गीजर

फ्लिपकार्ट Crompton के Arno Neo 10L स्टोरेज वाटर गीजर पर 40% तक का डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में इस गीजर की कीमत 9,200 रुपये से कम होकर 5,499 रुपये हो गई है. Voltas की तरह Crompton का ये गीजर भी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस गीजर में आपको 3 लेवल एडवांस सेफ्टी मिलेगी. पावरफुल हीटिंग एलिमेंट के साथ इसमें ऑटोमैटिक कट ऑफ फीचर मिलेगा. इसके अलावा गीजर के टैंक पर 5 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलेगी.

Voltas का 15L स्टोरेज वाटर गीजर

वहीं, Voltas के AquaPro 15L स्टोरेज वाटर गीजर पर फ्लिपकार्ट 54% तक का डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में आप इस गीजर को 12,990 रुपये की जगह सिर्फ 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Voltas AquaPro 15L स्टोरेज वाटर गीजर 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कि यह बिजली की कम खपत करेगा. साथ ही गीजर के टैंक पर भी आपको 7 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 3 साल और प्रॉडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलेगी.

Voltas का 25L स्टोरेज वाटर गीजर

Voltas के AquaPro 25L स्टोरेज वाटर गीजर पर Flipkart 55% तक का डिस्काउंट दे रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इस गीजर को 14,990 रुपये की जगह सिर्फ 6,799 रुपये में खरीद सकते हैं. Voltas AquaPro 25L स्टोरेज वाटर गीजर 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कि यह बिजली की कम खपत करेगा. साथी ही गीजर के टैंक पर आपको 7 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 3 साल और प्रॉडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलेगी. ऐसे में अगर आपकी फैमिली बड़ी है, तो फिर 25L वाल यह स्टोरेज गीजर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.

स्टोरेज वाटर गीजर और इंस्टेंट गीजर में क्या फर्क है?

स्टोरेज गीजर पानी को टैंक में स्टोर करके गर्म करते हैं, इसलिए यह फैमिली यूज के लिए बेहतर होते हैं. वहीं, इंस्टेंट गीजर तुरंत पानी गर्म करते हैं. ऐसे में ये किचन या सिंगल बाथ के लिए अच्छे होते हैं.

25L, 15L और 10L में से कितनी कैपेसिटी वाल गीजर किसके लिए सही है?

25L की कैपेसिटी वाला गीजर 6 से 8 लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है. वहीं, 15L वाला गीजर 4 से 6 लोगों के लिए और 10L वाला गीजर छोटी फैमिली के लिए सही है.

क्या 5-स्टार रेटिंग वाला गीजर बिजली बचाता है?

हां, 5-स्टार रेटिंग वाले गीजर कम बिजली खर्च करते हैं, जिससे ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने के बाद भी कम बिजली बिल आता है.

यह भी पढ़ें: Best Tankless Water Heater 2025: बिना इंतजार झटपट गर्म पानी का जुगाड़, जानिए कौन-सा मॉडल रहेगा परफेक्ट

यह भी पढ़ें: 7000 रुपये से कम में खरीद लाएं 15 लीटर वाला Geyser, ठंड में फिर नहीं होगी गर्म पानी की दिक्कत

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel