21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7000 रुपये से कम में खरीद लाएं 15 लीटर वाला Geyser, ठंड में फिर नहीं होगी गर्म पानी की दिक्कत

अगर आप सर्दियों के लिए Geyser खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए हम कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. ये गीजर ऑप्शन 7000 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं. साथ ही ये 4 से 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर हैं, जो बिजली की कम खपत करते हैं.

15L Geyser Under Rs. 7000: गर्मियों में जिस तरह से AC की डिमांड बढ़ जाती है, वैसे ही सर्दियां आते ही गीजर की डिमांड बढ़ जाती है. ऑफलाइन मार्केट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के ऑप्शन वाले गीजर मिलते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो फिक्र मत कीजिए. क्योंकि, आपके लिए हम 7 हजार से कम के कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 15L गीजर पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप सस्ते में गीजर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं डील्स के बारे में.

Crompton Arno Neo 5S 15L Storage Water Geyser

फ्लिपकार्ट पर Crompton के 15 लीटर वाले Arno Neo 5S मॉडल पर 44% तक की छुट मिल रही है. जिससे इस गीजर की कीमत 10,400 रुपये से कम होकर 5,799 रुपये हो गई है. Crompton का Arno Neo 5S एक स्टोरेज वाटर गीजर है, जिसमें आपको 30 से 80 डिग्री तक का टेंपरेचर रेंज मिलेगा. इसमें आपको पॉलीमर और कोपर हीटिंग एलिमेंट मिलेगा. साथ ही यह 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर है. यानी की बिजली की खपत भी कम करेगा. इसके अलावा इसमें कट ऑफ फीचर है, जिससे पानी गर्म होने के बाद अगर गीजर ऑन रहता भी है, तो यह बिजली की खपत नहीं करेगा. साथ ही इसमें एडवांस लेवल सेफ्टी दिया गया है. वहीं, वारंटी कि बात करें तो, इस गीजर के टैंक पर कंपनी 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है.

Image 61
Crompton के 15 लीटर वाले गीजर की कीमत

Orient 15L Storage Water Geyser

Flipkart पर Orient का 15 लीटर वाला स्टोरेज गीजर 5,499 रुपये में लिस्टेड है. यह गीजर 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिससे पानी गर्म करने के लिए यह ज्यादा बिजली की खपत नहीं करेगा. Orient के इस गीजर में हेवी कॉपर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है. गीजर में PCM बॉडी दी गई है, जो शॉकप्रूफ के साथ-साथ स्प्लैश प्रूफ भी है. वहीं, गीजर के टैंक पर 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलेगी.

Image 62
Orient के 15 लीटर वाले गीजर की कीमत

Bajaj 15L Storage Water Geyser

बजाज के 15 लीटर कैपेसिटी वाले स्टोरेज वाटर गीजर पर फ्लिपकार्ट 44% तक की छूट दे रहा है. जिससे इस गीजर की कीमत 11800 रुपये से घटकर 6,498 रुपये हो गई है. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिससे बिजली की खपत कम होगी. इस गीजर में 68 से 75 डिग्री तक टेंपरेचर रेंज मिलेगा. इसमें मल्टीपल सेफ्टी सिस्टम दिया गया है. साथ ही यह 2000w पावर कंजम्पशन के साथ आता है. वारंटी कि बात करें तो, कंपनी इस गीजर के टैंक पर 10 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 6 साल और प्रोडक्ट पर 4 साल की वारंटी दे रही है.

Image 63
बजाज 15 लीटर स्टोरेज गीजर की कीमत

Havells के 15L Storage Water Geyser

फ्लिपकार्ट पर Havells के 15 लीटर Storage Water Geyser पर 52% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस गीजर की कीमत 13,890 रुपये से घटकर 6,579 रुपये हो गई है. यह 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह बिजली की खपत कम करेगा. यह 2000w पावर कंजम्पशन के साथ आता है. इस गीजर में आपको Mcoloy हीटिंग एलिमेंट मिलेगा, जो पानी को जल्दी गर्म करता है. इस गीजर के इनर कंटेनर पर 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलेगी.

Image 64
Havells के 15 लीटर वाले गीजर की कीमत

स्टोरेज वाटर गीजर क्या है?

स्टोरेज वाटर गीजर एक तरह का इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर है, जिसमें पानी को गर्म करने के लिए एक इनबिल्ट टैंक (स्टोरेज टैंक) होता है. इस टैंक में पानी स्टोर होता है और बिजली से गर्म होकर तय समय तक गर्म ही रहता है. इसका मतलब है कि आप एक बार गीजर ऑन करें, पानी गर्म होने दें, फिर चाहे आप तुरंत इस्तेमाल करें या थोड़ी देर बाद गीजर के टैंक में गर्म पानी उपलब्ध रहेगा.

15 लीटर स्टोरेज गीजर कितने लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है?

15 लीटर स्टोरेज गीजर छोटे परिवार के लिए अच्छा ऑप्शन है. साथ ही जिनका बजट कम है, वे भी 15 लीटर वाले गीजर को ऑप्शन में रख सकते हैं.

क्या 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर बिजली बचाता है?

हां, 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर पावर एफिशिएंट होते हैं और कम बिजली की खपत करते हैं, जिससे बिजली का बिल कम आता है.

क्या 2000W पावर वाला गीजर ज्यादा बिजली खर्च करता है?

नहीं, पावर कंजम्पशन उसकी कैपेबिलिटी और उपयोग पर निर्भर करता है. अगर गीजर 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है, तो वह स्पीड में पानी गर्म करेगा और कम बिजली खर्च करेगा.

किस गीजर पर सबसे ज्यादा वारंटी मिल रही है?

Bajaj गीजर पर टैंक के लिए 10 साल, हीटिंग एलिमेंट के लिए 6 साल और प्रोडक्ट पर 4 साल की वारंटी मिल रही है, जो इस प्राइस रेंज में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Geyser vs Heating Rod: सर्दियों में गर्म पानी के लिए कौन है स्मार्ट, सेफ और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन?

यह भी पढ़ें: सर्दी में Geyser ऑन करने से पहले कर लें ये तैयारी, नहीं आएगा भारी बिजली बिल

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel