Slow Phone Charging: बहुत बार ऐसा होता है की घंटों तक चार्जिंग पर लगाने के बाद भी बैटरी 100% चार्ज नहीं होती. ज्यादातर ये प्रॉब्लम उन स्मार्टफोन्स में होती है तो थोड़े पुराने हो जाते हैं. लेकिन अगर अपने नया फोन लिया है और ये समस्या आ रही है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ये दिक्कत सिर्फ आपके साथ ही नहीं बल्कि ज्यादातर एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स के साथ भी होता है.
खैर, अच्छी बात यह है की ये कोई पहाड़ जैसे बड़ी प्रॉब्लम नहीं है, आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर के इसे काफी हद तक ठीक कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं आखिर फोन स्लो चार्ज क्यों होता है और इसे कैसे ठीक किया जाए.
खराब चार्जर
फोन की चार्जिंग स्लो (Slow Phone Charging) होने के कारण सबसे बड़ा चार्जर होता है. अगर चार्जर खराब हो या आपके फोन के साथ मेल न खा रहा हो, तो चार्जिंग स्लो हो जाती है. कई बार फास्ट चार्जर भी सही स्पीड से काम नहीं करता, क्योंकि वो उतनी पावर नहीं देता जितनी फोन को चाहिए होती है. इसीलिए कोशिश करें कि हमेशा अच्छी क्वालिटी और सही कंपेटिबल चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए.
खराब चार्जिंग केबल
चार्जर के अलावा कभी-कभी चार्जिंग केबल भी स्लो चार्जिंग (Slow Phone Charging) के लिए जिम्मेदार होता है. अगर केबल कट-फट जाए या ढीला हो जाए, तो चार्जिंग स्पीड कम हो जाती है. ऐसे में चार्ज लगाने से पहले केबल को अच्छे से चेक कर लें और अगर उसमें कुछ डिफेक्ट हो तो तुरंत बदल दें.
चार्जिंग पोर्ट में धूल जमना
अक्सर ऐसा होता कि फोन के चार्जिंग पोर्ट में धूल या कपड़ों के रेशे फंस जाते हैं. ऐसे में चार्जर सही से कनेक्ट नहीं हो पाता और चार्जिंग स्पीड काफी काम (Slow Phone Charging) हो जाती है. इससे बचने के लिए पोर्ट को हल्के हाथ से टूथपिक या किसी नुकीली लेकिन सुरक्षित चीज से रेगुलर साफ साफ करते रहें.
बैकग्राउंड में लगातार चल रहे ऐप्स
अगर आप फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल करते हैं तो चार्जिंग स्पीड कम (Slow Phone Charging) हो जाती है. वजह ये है कि फोन इस्तेमाल करने पर बैकग्राउंड में ऐप्स चलते रहते हैं जिससे बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है. इसलिए अगर फोन को जल्दी चार्ज करना है तो चार्जर लगाकर उसे यूज न करें.
ज्यादा ओवरहीट होना
जब टेम्परेचर ज्यादा बढ़ जाता है तो फोन अपने आप चार्ज होना बंद कर देता है. अगर चार्जिंग के दौरान फोन बहुत गर्म हो जाए और उसकी गर्मी तय लिमिट से ऊपर चली जाए, तो चार्जिंग बंद हो जाती है. इसलिए कोशिश करें कि फोन को हमेशा ठंडी या हवादार जगह पर ही चार्ज करें.
यह भी पढ़ें: आपका भी iPhone बार-बार हो रहा है गर्म? जानें इसके पीछे की वजह और इसे ठंडा करने का आसान तरीका
यह भी पढ़ें: क्या आपका फोन चल रहा कछुए की चाल? बदलने से पहले ये ट्रिक्स आजमा लें

