ePaper

Sanchar Saathi App पर सरकार ने बदला फैसला, मोबाइल में प्री-इंस्टॉल नहीं होगा ऐप

3 Dec, 2025 4:56 pm
विज्ञापन
sanchar saathi app order revoked

संचार साथी ऐप पर सरकार का बड़ा फैसला

Sanchar Saathi App: सरकार ने संचार साथी ऐप को स्मार्टफोन में अनिवार्य इंस्टॉल करने का आदेश वापस लिया, स्वैच्छिक डाउनलोड में रिकॉर्ड वृद्धि

विज्ञापन

Sanchar Saathi App: स्मार्टफोन में पहले से साइबर सुरक्षा ऐप‘ संचार साथी’ लगाने की अनिवार्यता को सरकार ने अचानक वापस ले लिया है. महज कुछ ही दिनों में ऐप की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि दूरसंचार विभाग ने इसे स्वैच्छिक डाउनलोड पर ही छोड़ने का फैसला किया.

आदेश वापस लेने की वजह

दूरसंचार विभाग ने बताया कि केवल एक दिन में ही छह लाख से अधिक लोगों ने ऐप डाउनलोड के लिए पंजीकरण कराया. यह संख्या सामान्य से दस गुना अधिक है. विभाग का कहना है कि जब नागरिक खुद ही तेजी से ऐप अपना रहे हैं, तो मोबाइल कंपनियों पर इसे पहले से इंस्टॉल करने का दबाव डालने की जरूरत नहीं रही.

विवाद और आलोचना

28 नवंबर को जारी आदेश के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा था. उनका आरोप था कि यह ऐप कॉल सुनने और संदेशों की निगरानी करने में सक्षम है, जिससे निजता पर खतरा मंडरा सकता है. इसी विवाद ने मामले को और गरमा दिया.

लोकप्रियता ने बदला फैसला

सरकार का कहना है कि आदेश का मकसद केवल जागरूकता बढ़ाना था. लेकिन जब लोगों ने खुद ही ऐप अपनाना शुरू कर दिया और डाउनलोड में रिकॉर्ड वृद्धि हुई, तो इसे अनिवार्य करने की आवश्यकता नहीं रही.

आगे की राह

अब संचार साथी ऐप पूरी तरह स्वैच्छिक रहेगा. नागरिक चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन नये हैंडसेट में यह पहले से मौजूद नहीं होगा. सरकार का दावा है कि ऐप की बढ़ती लोकप्रियता ही उसकी सफलता का प्रमाण है.

राजनीति के बीच संचार साथी ऐप की सुनामी! 1 दिन में 10 गुना डाउनलोड

Sanchar Saathi ऐप पर Apple की दो टूक, कहा- iPhone यूजर्स की प्राइवेसी से समझौता नहीं

Sanchar Saathi App पर हंगामा क्यों है बरपा? जानिए हर वो जरूरी बात, जो जानना चाहते हैं आप

Sanchar Saathi: आपका फोन असली है या नकली? संचार साथी पर IMEI नंबर डालते ही चल जाएगा पता, जानें तरीका

Sanchar Saathi App: आपके फोन में कौन-कौन सी परमिशन मांगता है संचार साथी? देखें पूरी लिस्ट

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें